Home Blog Page 2

Christ Church College organized a special lecture on Indian Constitution

0
G.P. VARMA

Kanpur 9 Nov,2023 : The Department of Political Science, Christ Church College Kanpur, organized a special lecture on “Indian Constitution: Expectations vis-à-vis Practices” as a prelude to India’s Constitution Day on 26th November.

Dr A B Jaiswal addressing the audience

The program started with welcoming the guests and setting the tone of the lecture by the convener, Dr Vibha Dikshit.

Dr Ashutosh saxena addressing the audience

The Chief guest, Prof. Joseph Daniel, Principal and secretary of Christ Church College, shared insightful observations about the role and relevance of the constitution to leading a life with dignity. He emphasized the struggles and contributions of the lawmakers in upholding the value and sanctity of the Indian constitution.

Dr Vibha Dixit and Dr Ashutosh Saxena giving momento to the Dr AB Jaiswal.

The key guest speaker, Prof. AB Jaiswal of the Law Department of VSSD College, delivered an illuminating lecture from a lawmakers’ perspective.

He informed about the uniqueness, dynamism, and adaptability of the Indian constitution for the past 75 years. Prof. Ashutosh Saxena chaired the session and expressed that the constitution was not simply a codebook to run the government but needed proper interpretation, adoption, adaptation, and execution by all the four pillars of democracy.

“The need is to adopt the core philosophical values in the functioning and decision-making of any constitutional government” he added.

The organizing team comprised Hina Azmat, Archana Verma, Sakshi, Ishita, Vivek and Amit. The college faculty and students interacted with the resource persons with great interest.

IIT Kanpur holds 2nd edition of Institute Research Symposium

0
G.P. VARMA

Kanpur, 7 November : The Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) crossed a significant milestone in its academic calendar as the Academics and Career Council, Student’s Gymkhana, successfully conducted the second edition of the Institute Research Symposium (IRS). The event witnessed a substantial audience turnout of approximately 500 students, demonstrating the institute’s commitment to academic excellence and knowledge sharing.

The symposium featured distinguished figures from academia and research at IITK including Prof. S. Ganesh, Officiating Director, Prof. Sameer Khandekar, Dean of Students Affairs, Prof. Shalabh, Dean of Academic Affairs, Prof. S. N. Tripathi, Organizing Chair, Institute Research Symposium, Prof. Arnab Bhattacharya, Associate Dean of Student Affairs, and Prof. Ark Verma, Faculty Advisor, Academics and Career Council.

The symposium featured three distinguished speakers, each providing valuable insights into various aspects of academic and research excellence. Prof. Y. N. Mohapatra from the Department of Physics, initiated the symposium with a talk on the ‘Interdisciplinary Research in the Present World.’ Drawing upon his extensive experience, Prof. Mohapatra highlighted the importance of transcending disciplinary boundaries to achieve ground-breaking research.

An alumnus of IITK and Founder and CEO of E-Spin Nanotech Pvt Ltd, Dr Sandeep Patil delivered a captivating presentation on “Nanofiber Technology and its Commercial Applications: Future Startups.” Dr. Patil’s insights delved into the commercial potential of nanofiber technology and its pivotal role in fostering startup ventures.

Prof. Kantesh Balani, Dean of Resources and Alumni, IIT Kanpur, gave presentation on ‘Engineering Various Applications of Advanced Nanomaterials.’ Prof. Balani’s presentation shed light on the myriad applications of advanced nanomaterials across diverse fields, underscoring their transformative potential in technology and industry.

Over the course of two days, students from various departments of the institute presented their respective research findings, providing a platform for the exchange of knowledge and ideas. Each presentation was followed by interactive question-and-answer sessions, fostering engaging discussions among the students and the audience.

IIT Kanpur establishes Centre of Excellence for monitoring air-quality

0
G.P. VARMA

Kanpur, 6 November : The Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) has established a Center of Excellence (CoE) named ATMAN (Advanced Technologies for Monitoring Air-quality iNdicators).

The CoE is a significant step towards the Atma Nirbhar Bharat initiative of the Government of India, focusing on building indigenous low-cost sensor manufacturing and Artificial Intelligence/Machine Learning (AI/ML) capabilities to enhance air quality across urban and rural areas of the country.

The CoE ATMAN aligns with the vision of the Principal Scientific Advisor of India, aiming to translate sustainable technologies and business models into practical products and services accessible to millions globally.

Supported by philanthropic entities, including Bloomberg Philanthropies, Open Philanthropy and the Clean Air Fund, ATMAN aims to address critical air quality challenges with cutting-edge technology.

Prof. S Ganesh, Officiating Director, IIT Kanpursaid “IIT Kanpur has taken significant strides in the battle against air pollution. This initiative of establishment of the Center of Excellence—ATMAN has firmly positioned the institute at the forefront of efforts to combat air pollution. Through ATMAN, IIT Kanpur is dedicated to the meticulous evaluation of health risks associated with air pollutants, as well as a comprehensive review of air quality standards.”

There are several projects that are currently underway at the ATMAN. The Ambient Air Quality Monitoring of Rural Areas using Indigenous Technology (AMRIT) is a flagship project that will deploy a dense Sensor Ambient Air Quality Monitor (SAAQM) network with 1,400 nodes across rural areas in the states of Bihar and Uttar Pradesh. This initiative is the first of its kind to monitor air quality comprehensively in these regions, where data has been limited to cities and towns. The CoE team will be working with the State Pollution Control Board of Bihar and Department of Environment, Forests and Climate Change, Government of Uttar Pradesh on AMRIT to enhance air quality action in these states.

The Dynamic Hyper-local Source Apportionment (DHSA) is a cost effective approach to source apportionment that is currently being pioneered in Lucknow and Kanpur in Uttar Pradesh. The data from DHSA will enable city authorities to make informed decisions in their air quality action planning. The long-term vision is to scale DHSA systems across cities in India to inform about emission and sources of air pollution on a dynamic scale based on this project.

The PM2.5 Prediction and Airshed Management is a project that utilizes micro-satellite imagery, sensor-based ambient air quality networks, and machine learning to predict PM2.5 levels at finer resolutions. Additionally, the CoE is developing an airshed approach to address air pollution on a larger scale with data-driven policy decisions.

The CoE is at the forefront of indigenous air quality sensor fabrication, combining it with artificial intelligence and machine learning models to ensure precise and reliable results. The technology’s optimization involves careful sensor placement to maximize overall citizen satisfaction with air quality information available to the public.

According to Prof. Ajay Sood, Principal Scientific Adviser to the Government of India “The CoE ATMAN has been setup to strategize and execute projects in the field of air quality with indigenous sensor manufacturing that is scalable globally. I appreciate the nurturing of Indian start-ups by this Centre. The coordination between science and government agencies is at the centre of citizens’ welfare. I take this opportunity to congratulate IIT Kanpur, the funders, and government agencies for contributing towards this endeavour.”

Prof. Sachchida Nand Tripathi, who heads the Center of Excellence (CoE), expressed enthusiasm for the impactful research that is underway, “CoE ATMAN is spearheading the infusion of Indigenous Technology towards an Atmanirbhar Bharat. Association

IIT Kanpur celebrated 64 Foundation Day

0
G.P.Varma

Kanpur, November 3: The Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) celebrated 64th Foundation Day on November 2 with great enthusiasm.

The celebrations began with the lighting of lamp by Prof. S. Ganesh, Officiating Director, IIT Kanpur in the presence of Prof. Kantesh Balani, Dean of Resources and Alumni office (DoRA), IIT Kanpur; Dr. Nishanth Nair, Dean of Digital Infrastructure and Automation; and Officiating Dean of Faculty Affairs, IIT Kanpur; and Mr. Kapil Kaul, CEO IIT Kanpur Development Foundation, among other dignitaries.

Prof. S. Ganesh, Officiating Director, IIT Kanpur felicitating Chief guest Dr. Abhay Karandikar, Secretary, Department of Science and Technology and former Director of IIT Kanpur during the 64th Foundation of IIT Kanpur

Dr. Abhay Karandikar, Secretary, Department of Science and Technology and former Director of IIT Kanpur graced the event as the distinguished Chief Guest.

Celebrations started on Wednesday with ‘Antarang’,a vibrant cultural program presented by the students of IIT Kanpur. An exhibition by the APPROACH cell (Appreciation and Promotion of Art, Culture and Heritage), IIT Kanpur, was further elevated with the traditional lighting of the lamp, symbolizing the start of a significant gathering.

The cultural program started off with a classical dance performance by a team of girl students of the institute.

The evening culminated with a mesmerizing Kathak recital by Rajendra Gangani, a leading exponent of the Jaipur Gharana style of Kathak and recipient of the Sangeet Natak Akademi Award for his contributions to the field of Kathak.

On the occasion, Prof. S. Ganesh, Officiating Director, IIT Kanpur delivered the welcome address and highlighted key achievements and future prospects of the institute in the field of research and academia.

He also spoke about the establishment of The Mehta Family Centre for Engineering in Medicine, plan for a School of Sustainability, and the recent collaboration with the Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute.

“The 64th Foundation Day is a celebration of our journey from inception to the impactful institution IIT Kanpur has grown into today. It was especially a happy moment to welcome as Chief Guest, our former Director, Dr. Abhay Karandikar who is now the Secretary, Department of Science and Technology. As we celebrate this day and honour our alumni and other awardees, the institute is committed to striving harder for enriching research and development across sectors, and nurturing talents that can make a global impact,” said Prof. S. Ganesh.

Dr. Abhay Karandikar, Secretary, Department of Science and Technology and former Director of IIT Kanpur, said, “This day instils immense pride and brings back fond memories as we reflect on the institute’s journey in the fields of education, science, and technology. It has been a journey of continuous development, learning, and unwavering commitment to the highest values and mission. IIT Kanpur, through collaboration, scholarships, and global recognition, has carved a significant place in the landscape of innovation. I’m delighted to be part of this occasion and I congratulate all the awardees.”

A total of 22 recipients were honored across various categories, which included Distinguished Alumnus Awards Institute Fellows, Distinguished Service Awards, Young Alumnus Awards, and the Satyendra K. Dubey Memorial Award.

The Distinguished Alumnus Awards were given to 12 alumni, including Chief Secretary of Uttar Pradesh, Durga Shanker Mishra , Anup Bagchi, Managing Director and CEO of ICICI Prudential Life Insurance, Rajnish Kumar, Group CPTO and Co-founder of ixigo.com,and Anil Bansal, President of First National Realty Management and a Board Member of the Indo American Arts Council.

Prof. Deepak Kunzru, Dean, Graduate School and Research and Distinguished Professor at Ahmedabad University, Prof. Achla M. Raina, former professor in Department of Humanities and Social Sciences, IIT Kanpur, Rakesh Gangw…

Setting the Bar High: IIT Kanpur gets 400 Patents

0
G.P. Varma

Kanpur, 31 October:The Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) has set a benchmark through its outstanding Intellectual Property Rights (IPR) activities along with an exceptional technology translation percentage of 13.76%.

The number of IPRs filed and granted at IITK till date has exceeded 1,000 filings and more than 400 granted IPRs.

The accomplishment of voluminous IPR filings is a testament to the Institute’s progressive approach through Research and Development, the translational activities at the Institute have gained a momentum in the recent past, the technology transfer rate of around 14% from the gross IPR filings at the Institute is symbol of cutting-edge technological development.

Prof S. Ganesh, Officiating Director, IIT Kanpur* said, “IIT Kanpur’s remarkable achievement of surpassing 1,000+ filings and securing 400+ patents is a testament to the unwavering dedication and relentless commitment of its world class faculty, researchers and innovators. This remarkable milestone underscores the institution’s pursuit of excellence in advancing knowledge and pushing the boundaries of innovation.”

According to Prof. Tarun Gupta, Dean, Research and Development, IIT Kanpur “Both the faculty and students have played a significant role in this achievement. The IPR Cell at IIT Kanpur that was established in the year 2000 with the primary goal of facilitating patent filing and maintenance to safeguard the research and development efforts undertaken within the institution has contributed to the commendable benchmark.”

The IPR Cell serves as a crucial intermediary connecting IIT Kanpur with industry partners for technology transfer and licensing initiatives. It also plays a vital role in supporting the disclosure of cutting-edge technologies to industry partners, with the ultimate aim of enabling the widespread adoption of these technologies on a larger scale.

The institute has licensed certain featured technologies that have created a great impact on the society, such as the ‘Bhu Parikshak’, a portable soil testing device licensed to Agronxt Services Pvt. Ltd. that can test up to 1 lakh soil test samples and the has helped more than 1 million farmers during the first year after launch.

Some other notable products include Checko, an anti-counterfeiting solution that helps to identify counterfeit products and licensed to Transpack Technologies and a patent design of convertible school bag has been licensed to PROSOC Innovators Pvt. Ltd, where more than 5,50,000 students across 20 states in India have been happy customers.

The IP and technology transfer office of IIT Kanpur focuses on building a culture of IP creation among students as well as faculty members. Various awareness programs and workshops are conducted to overcome some challenges to IP creation. The office also manages the tech transfer activities and commercialization of the technologies developed at IIT Kanpur wherein the Institute helps to promote and license innovations for the benefit of public and overcome the prevailing challenges in the country. The objective is to facilitate commercialization of technologies through industry partners and start-up entrepreneurs and provide the right space and opportunities by converting their ideas into products and businesses, encouraging Make In India.

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व -उत्तर प्रदेश का मिनी कॉर्बेट

0
Dr. Rakesh Kumar Singh

साल, खैर और सागौन के विशाल वृक्षों के बीच बह रही फीका और बनेली नदियों के संगम में अठखेलियां करते हाथियों का झुंड और उन्हें दूर से निहारता ग्रासलैंड में चर रहे चीतलों का समूह और दूर क्षितिज पर नीले आकाश को छूने को तत्पर पर्वतमाला और बाघ की दिल दहलाती गर्जना। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व भारत के कुछ उन रिजर्व्स में से एक है जहां ग्रासलैंड, वेटलैंड और सघन वन का अद्भुत समन्वय बरबस ही किसी भी प्रकृति प्रेमी को मंत्र मुग्ध कर सकता है। एक ओर जहां अधिकतर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की गहमा-गहमी और सफारी बुकिंग के लिए जद्दोजहद रहती है, वहीं अमानगढ़ में आपको परिवार के साथ बहुत सुकून से यादों भरे सुनहरे शांत पल बिताने का मौका मिल सकता है। हरिद्वार पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजनौर जनपद के धामपुर से थोड़ा आगे बढ़ने पर बादीगढ़ चौराहे से एक रास्ता आपको केहरिपुर के जंगलों तक लेकर जाता है। केहरिपुर ही वह स्थान है जहां 15 नवंबर से 15 जून तक अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व के लिए सफारी की बुकिंग होती है। यह बुकिंग सुबह और शाम में से किसी भी ट्रिप के लिए की जा सकती है। बाकी समय अत्यधिक वर्षा के कारण बाघ अभयारण्य दर्शकों हेतु बंद रहता है।

केहरिपुर से जंगलों में प्रवेश करते ही झींगुरों की आवाज और चीतलों के झुंड आपको तुरंत ही सुकून देते हैं। जिप्सी के जंगल में आगे बढ़ते ही रास्ते में बने हाथियों के फुट प्रिंट मन में रोमांच पैदा करते हैं। धीर-धीरे जिप्सी सघन जंगलों में प्रवेश कर जाती है। यहां एक शांत और स्थिर वतावरण आपको समस्त चिंताओं से निश्चित ही मैं मुक्त कर देता है। मन को आनंदित करती विभिन्न पक्षियों की चहचहाहट और झींगुरो का शोर क्षण भर के लिए आपको आंखें बंद कर प्रकृति का संगीत सुनने को मजबूर कर देता है। अंग्रेजों के समय का सन 1931 में बना वन विश्राम भवन ब्रिटिश और भारतीय वास्तुकला का मिश्रण है। जिसे देखकर आप निश्चित ही पल भर को उस ज़माने में पहुंच जाते हैं। यहां से वन और अधिक सघन होते जाते हैं। इस स्थान से आगे चलने पर रास्ते में कभी-कभी बाघ के पगमार्क मिलने प्रारंभ हो जाते हैं। जो यह प्रदर्शित करता है की अभी कुछ देर पूर्व ही यहां से बाघ अपने क्षेत्र की गश्त पर निकला होगा। कहीं-कहीं हाथियों के भी पांव के निशान साथ में ही दिखना अमानगढ़ में एक सामान्य प्रक्रिया है। परंतु दर्शकों को यह अत्यधिक रोमांचित करता है। बीच बीच में जंगल के रास्ते के बगल वाटर होल और बरसाती झीलों में आराम से बैठे बाघ को देखते ही पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

आपकी जिप्सी सघन वन में छोटे छोटे बरसाती नदी नालों को भी पार करती हुई आगे बढ़ जाती है। कॉर्बेट नेशनल पार्क के नजदीक होने से यहां हाथियों के समूह भी जंगल में विचरण करते दिखने की संभावना रहती है। वन के इस सोलह किलोमीटर के आनंद भरे सफर में कब आपकी जिप्सी झिरना पहुंच जाती है इसका अहसास आपको तभी होता है जब आपको दूर क्षितिज पर उत्तराखंड स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क की पहाड़ियों के ऊपर और बीच घाटी में फैले जंगलों के दर्शन होते हैं। यहीं पर पर्यटकों के लिए विशाल पेड़ों के बीच सुरम्य वातावरण में बनी झोंपड़ी में कुछ पल बैठने का मौका मिलता है। टाइगर रिजर्व के बीच में यहां दर्शको की सुविधा के लिए छोटी सी कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है। यह स्थान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य की सीमा रेखा है। अपने परिवार और मित्रों के साथ प्रकृति की सुंदरता को निहारते हुए आपके हाथ में काफी या चाय का प्याला अमानगढ़ टाइगर रिजर्व का कभी न भूलने वाला सबसे यादगार पल बन जाता है।
अमानगढ़ की बाहरी सीमा पर स्थित विशाल पीली बांध जलाशय बर्ड वाचर्स के लिए अदभुत है। अस्सी वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फ़ैला अमानगढ़ टाइगर रिजर्व बाघ, हाथी, तेंदुओं और अन्य वन्य जीवों के लिए आदर्श स्थान है। क्षेत्रफल के अनुसार यहां बाघों का घनत्व बहुत ही अधिक है। अमानगढ़ में मौसमी नदियों बनेली, कोठरी, पीली और फिक्का के आंचल में गगन चूमते साल एवं सागौन के घने वन के बीच बाघ की दहाड़ एक कभी न भूलने वाला अनुभव है।

-डॉ राकेश कुमार सिंह, वन्य जीव विशेषज्ञ, स्तंभकार, कवि

इटावा सफारी -बीहड़ों में गूंजती वनराज की गर्जना

0
Dr. Rakesh Kumar Singh

“उन्नीसवीं शताब्दी का उत्तरार्ध”

भारत के रजवाड़े अंतिम सांसे गिन रहे थे और बरतानिया हुक़ूमत अपनी जड़ें जमा चुकी थी। इसी दौरान एक टीले पर अकेला बैठा वनराज दूर तक दृष्टिगोचर होते यमुना के बीहड़ों में अपने सिकुड़ते साम्राज्य के अस्त होते सूरज को देख रहा था। कभी उसने और उसके पूर्वजों ने अपने पूरे प्राइड यानी बब्बर शेरों के कुनबे के साथ इन बीहड़ों पर शान से अपने विशाल साम्राज्य का परचम लहराया था। आज भी उसके गले पर लहराते अयाल के बाल इस बब्बर शेर के गौरवशाली अतीत के गवाह थे। तभी अचानक ब्रिटिश एनफील्ड राइफलों की गोलियों ने वनराज के विशाल शरीर को छलनी कर दिया। और उस दिन यमुना के बीहड़ अंतिम बार वनराज की दिल को दहला देने वाली एक जोरदार दहाड़ के गवाह बने। इसके साथ ही इन बीहड़ों में सिंह की गर्जना सदा-सदा के लिए शांत हो गई। बरतानिया हुक़ूमत के गोरों और उनके चाटुकार राजाओं ने शान से उस वनराज के बेजान शरीर पर पैर रखकर अपनी तस्वीरें बनवाईं।

“सन दो हजार चौदह”

उक्त घटना के लगभग डेढ़ सौ वर्षों बाद इतिहास अपने आप को दोहरा रहा था, यमुना के ये बीहड़ एक बार फिर बब्बर शेरों की बुलंद आवाज के साक्षी बन रहे थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं “लायन सफारी इटावा” की। इन बीहड़ों में गूंजती वनराज की आवाज किसीको भी रोमांचित कर सकती है।
प्रवेश द्वार पर खड़े दो विशाल बब्बर शेरों की प्रतिमाएं इटावा-ग्वालियर मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बरबस रुकने को मजबूर कर देती हैं। अंदर प्राचीन काल की इमारतों सदृश्य संरचनाएं और खूबसूरत पेड़-पौधे जैसे आपका ही स्वागत कर रहे होते हैं।

यहां भारतीय सेना के गौरव विजयंत टैंक और पचास के दशक का भाप का रेल इंजन दर्शकों को सेल्फी खींचने पर मजबूर कर देते हैं। फोर-डी थिएटर और इंटरप्रिटेशन सेंटर भी वन्यजीवों के बारे में अदभुत जानकारी प्रदान करते हैं। थोड़ा ही आगे प्राचीन स्थापत्य शैली में निर्मित एक पुल सभी को अचंभित कर देता है। इस पुल को पार करते ही दर्शकों को जीप या बस में बैठाकर सफारी की सैर कराई जाती है। डियर सफारी में कुलांचे भरते चीतल और एंटीलॉप सफारी में सींग लड़ाते कृष्ण मृग किसी विशाल वन क्षेत्र में होने जैसा एहसास कराते हैं। बीयर सफारी में दीमक ढूंढ़ते भालू को देखना एक रोमांच पैदा करता है।

इसी बीच सफारी के सुंदर लैंड-स्केप और हरियाली का आनंद लेते हुए दर्शक कब बब्बर शेरों की सफारी में प्रवेश कर जाते हैं कि पता ही नहीं चलता। गिर और गिरनार के बाहर यही एक स्थान है जहां एशियाई शेरों को जंगल की पगडंडियों पर अपने साम्राज्य की गश्त करते हुए देखा जा सकता है। इटावा सफारी कई प्रकार के अदभुत पक्षियों का भी निवास है। यहां का शांत और मनोरम वातावरण कुछ पल के लिए दर्शकों को जिंदगी की दौड़ भाग से दूर तरोताजा महसूस कराने में पूरी तरह से सक्षम है।
ग्वालियर और आगरा के नजदीक होने से वहां आने वाले पर्यटक भी एक दिन का टूर बनाकर वन्य जीवों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यहां के मनोरम दृश्यों का आनंद लेकर कभी न भूलने वाली यादों के साथ शाम तक आसानी से वापस लौट सकते हैं।

यमुना नदी के किनारे 350 हेक्टेयर में स्थित लायन सफारी बब्बर शेरों के संरक्षण का एक अनूठा प्रयास है। जो अपने आप में अनोखी, अद्भुत और अतुलनीय होने के साथ ही साथ बब्बर शेरों के संसार की एक जीवंत और अविस्मरणीय प्रस्तुति है।

-डॉ राकेश कुमार सिंह, वन्य जीव विशेषज्ञ, साहित्यकार एवम कवि

चीफ साब और चीफ साब का कुत्ता

0
डा राकेश कुमार सिंह, साहित्यकार एवम कवि

कई वर्षों बाद एक सप्ताह के लिए अपने पुराने शहर जाने का सौभाग्य मिला। वहीं हॉटल के पास एक कब्र थी जिसपर प्रतिदिन एक व्यक्ति फूल चढ़ाता था।

उत्सुकतावश मैं पूछ बैठा कि “यह किसकी कब्र है”। उसने बताया कि “एक चीफ साब थे, यह उनके कुत्ते की कब्र है, यहां से ट्रांसफर होने पर वही कुछ पैसे दे गए थे कि प्रतिदिन इस कब्र पर फूल चढ़ाते रहना”।
सहसा कई वर्षों पहले घटी एक साधारण सी घटना मेरे आँखों के सामने घूमने लगी।
जब मैं भी इसी शहर का बाशिन्दा था। एक दिन मेरे फोन पर घबराहट भरी आवाज़ आई थी।

“डॉ साब, आप कुत्तों वाले डॉक्टर हैं न, आप जल्दी से आ जाइये चीफ साब का कुत्ता बहुत बीमार है।” मैंने पूछा, “कौन चीफ साब”। “अरे आप चीफ साब को नहीं जानते, उन्हें कौन अधिकारी नहीं जानता। बस आप तैयार हो जाइये गाड़ी भिजवा दी जा रही है आपको लेने।” मैं भी सोच में पड़ गया आखिर “कौन चीफ साब हैं ये”?
खैर जल्दी ही एक नीली बत्ती लगी गाड़ी में एक वर्दीधारी अर्दली और एक गार्ड मेरे दरवाजे पर सलूट मार रहे थे। मेरी समझ में आ गया कि किसी बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति या यूँ कहें चीफ साब का कुत्ता देखना है।
अब चीफ साब कौन हैं यह रहस्य अभी भी बना हुआ था। मेरा कौतूहल बढ़ता जा रहा था। अब चीफ तो बहुत से होते हैं। चीफ इंजीनियर, चीफ मेडिकल ऑफिसर, चीफ कन्जरवेटर, चीफ वेटरनरी ऑफिसर और चीफ विजीलेंस ऑफिसर और सबसे बड़े चीफ तो सीएम साब होते हैं। चुंकि मेरे उस पुराने शहर में सीएम साब तो रहते नहीं थे। इसलिए यह तो तय था कि किसी बड़े अधिकारी से ही आज परिचय होने वाला था। फिलहाल, जो भी हो मेरे लिए तो चीफ साब का कुत्ता देखना ज़रूरी या यूँ कह दो मजबूरी था और वो भी बिना फीस के। अब चीफ साब जैसे बड़े अधिकारी से फीस तो मैं नहीं मांग सकता था। तभी गाड़ी एक बँगलेनुमा घर के सामने रुकी। वहाँ मौजूद तमाम वर्दी धारीयों ने भी जब सैलूट मारा तो मुझे लगा कि फीस भले न मिले कुछ देर के लिए वीआईपी तो बन ही गए। अब कुत्ता ठीक हो जाए तो वक़्त आने पर चीफ साब से फीस की जगह फीस से चार गुना का काम ही निकलवा लिया जाएगा। यह सोच कर ही मैंने अपने को दिलासा दिया।

फिलहाल एक स्थूल काय से कुत्ते या यूँ कहें कुकुर को घेरे पूरी वर्दी धारियों कि फौज़ वहाँ मौजूद थी। सभी एक स्वर में बोल उठे “आइये डॉ साब, देखिये बेटे को क्या हो गया है”। मैं भी एक पल को कन्फ्यूजिया गया और अपने आने का प्रयोजन बताया कि “भाई देखिये मैं एक वेटेरिनेरियन यानी पशु चिकित्सक हूँ, मुझे तो कहा गया था कि कुत्ता बीमार है।” फिर सब एक स्वर में बोल उठे “साब ये पैंथर हम सब के बेटे के ही समान है।” मैं फिर कन्फ्यूज हो गया कि “मैं तो कुत्ता देखने आया था ये सब तेंदुआ मतलब पैंथर के इलाज की बात कर रहे हैं वो भी घर में पाल रखा है।” मैने पुनः अपने आने का प्रयोजन बताया कि मैं कुत्ता देखने आया हूँ न् कि तेंदुआ। और आप सब से निवेदन है कि आप सब एक साथ में न बोलें कोई एक बताए कि वह कुत्ता कहाँ है जो बीमार है?
तब जाकर पता चला कि उस कुकुर का नाम ही पैंथर है जिसे वे सब बेटे के समान प्रेम करते हैं। पता चला कि चीफ साब भी उस कुकुर को बेटा ही मानते हैं। मुझे भी उन कर्मचारियों के पशु प्रेम व चीफ भक्ति यानी स्वामी भक्ति पर गर्व हुआ। हालांकि मेरा यह भ्रम बाद में टूट गया। मैंने पूछा “अब ये बताइए इसे हुआ क्या है”?

“बीमार है”! एक उत्तर आया।
“पर हुआ क्या है”?
इसका उत्तर किसीके पास नहीं था।

मैंने कहा अभी तक सब एक स्वर में कह रहे थे कि बेटा बीमार है और अब किसीको पता नहीं कि बेटे यानी कुकुर को हुआ क्या है। बड़ी विचित्र स्थिती थी। सबके अनुसार कुत्ता बीमार था पर हुआ क्या यह पता नहीं। बस चीफ साब ने कहा कुकुर बीमार है तो है। तभी घर के अंदर से आदेश आया कि “डॉ साब को अंदर भेज दो”।
शानदार से बैठक में चीफ साब ने सम्मान से बैठाया। घर के बने देशी घी के लड्डू व नाना प्रकार की मिठाईयों से स्वागत हुआ। मेरा दिल भी बाग़ बाग हो गया, मैंने भी बिना ना नुकुर् किये दो लड्डू उदरस्थ् कर लिए। उसी समय पैंथर यानी चीफ साब के कुत्ते का बैठक में आगमन हुआ। चीफ साब ने पैंथर के लार गिराते मुहं पर हाथ फिराया और अंग्रेजी फिल्मों वाला जोरदार चुम्बन् अपने डॉगी यानी पैंथर को किया। यहाँ तक तो फिर भी ठीक था। लेकिन तभी मेरा सारा खाया पिया मुंह से बाहर आने को उतावला हो गया, जब उन्हीं लार से सने हाथों से चीफ साब ने एक और लड्डू मेरी तरफ बढ़ा दिया और कहने लगे “एक और खाइये”। फिलहाल किसी तरह उन्हें मना कर सका। फिलहाल मुझे तो कुकुर पूरा स्वस्थ दिख रहा था। पर चीफ साब ने कहा कल व आज सुबह इसने कम खाया। मैं आश्चर्य चकित था कि ये तो बैठा लड्डू खा रहा है फिर बीमारी कैसी। तब चीफ साब ने बताया कि बस लड्डू खा लेता है पर मलाई रोटी नहीं खा रहा दो दिन से। मैंने कहा ठंडा बहुत है थोड़ा अंदर बाँधा करिए। चीफ साब ने बताया कि “ठण्ड की कोई चिंता ना करें डॉ साब, मेरा पैंथर तो मेरे साथ मेरी रजाई में ही सोता है”।

मुझे समझ आ गया कि कुकुर को कम और चीफ साब को इलाज की अधिक आवश्यकता थी। वैसे भी एक पशु चिकित्सक का अनुभव अमूमन यही होता है कि कभी कभी रोगी के साथ रोगी के मालिक का भी इलाज ज़रूरी होता है।
मगर यहाँ तो केवल मालिक का ही इलाज करना जरुरी दिख रहा था। उनकी बात ना मानने का मतलब था कि उनकी दृष्टि में कुत्ता कभी ठीक न होता। और मेरे लिए भी यह ठीक ही था क्योंकि चीफ साब से फीस तो ले नहीं सकता था ऊपर से दवा के पैसे मांगने की हिम्मत भी नहीं थी। कुछ टॉनिक लिख कर पीछा छुड़ाना ही उचित था। हालांकि चीफ साब भले आदमी निकले और फीस भी पूछी पर उनके मेरे प्रति प्रदर्शित विश्वास व उनके श्वान प्रेम के कारण मैंने भी कभी फीस नहीं ली और मेरे कई कार्य भी उन्होंने आसानी से करवाए। फिलहाल मुझे बाहर तक छोड़ने कई वर्दीधारी आए तो मैंने पूछा कि “आप सबको यह कुत्ता यानी बेटा क्यूँ बीमार लग रहा था”?

चीफ साब का अर्द्ली बोला “साब ये तो हम भी जानते थे कि इसे कुछ नहीं हुआ। पर अगर चीफ साब ने कह दिया कि बीमार है तो हमारे लिए भी बीमार ही है। और चीफ साब इसे बेटे की तरह मानते हैं तो हमारे लिए भी बेटा ही है”। मुझे याद आया अंग्रेजी में एक कहावत है “बॉस इज़् ऑलवेज राइट”। अब परिचय हो ही गया था तो चीफ साब के कुकुर का नियमित चेकअप भी मुझे ही करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी वहन करनी ही थी। लेकिन चीफ साब के लड्डू खाने की हिम्मत फिर कभी ना हुई। अब जब भी चीफ साब लड्डू पेश करते तो मैं व्रत का ही बहाना बनाने लगा। मगर चीफ साब का व उनके तथाकथित पैंथर का एक दूजे के प्रति प्रेम गज़ब का था।

फिलहाल पता चला कि मेरे शहर से जाने के बाद चीफ साब भी अब यहाँ से स्थानान्तरित हो चुके हैं, जिस दिन उनके प्यारे कुत्ते पैंथर ने अंतिम साँस ली वे बहुत रोये थे। और उन्होंने उस वफादार दोस्त की याद में यह अपने श्वान प्रेम की अमर निशानी इस शहर को दी थी। और अपने एक सेवक को पैसे दे गए थे कि प्रतिदिन वह उनके प्रिय पैंथर यानी कुकुर की निशानी पर पुष्प अवश्य अर्पित करता रहे। और ये सच है कि यह कब्र चीफ साब के श्वान प्रेम यानी कुत्ता प्रेम की अमर दास्तां को वर्षों तक संजोये रखेगी।

डॉ आर के सिंह, साहित्यकार एवं कवि

मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ

0
डॉ राकेश कुमार सिंह, वन्य जीव विशेषज्ञ

दुनिया जब सोती है,
मैं गश्त पर निकल जाता हूँ;
दोपहर की धूप में खड़ा,
तो कभी बारिश में भीगता नजर आता हूँ;
जी हाँ, मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ।।

ना बहना संग राखी,
ना परिवार संग गुलाल उड़ा पाता हूँ;
जब दुनिया आतिशबाज़ी करती है,
मैं अन्धेरी सड़कों पर दिवाली मनाता हूँ;
जी हाँ, मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ।।

कभी अपराधियों से मोर्चा,
कभी उन्मादी भीड़ से भिड़ जाता हूँ;
कभी कहीं निहत्था ही,
तो कभी अकेला क़ानून का रखवाला बन जाता हूँ;
जी हाँ, मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ।।

न जाने कब सुबह होती है,
कब सांझ ढल जाती है;
ना खाने की सुध,
ना स्वास्थ्य की चिंता
रात के सन्नाटे में भी घर से निकल जाता हूँ;
जी हाँ, मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ।।

मेरा भी घर-परिवार है,
मेरे भी बच्चों का त्यौहार है;
मेरे भी माता-पिता को मेरा इंतजार है,
ना रविवार की छुट्टी, ना दोस्तों संग मस्ती कर पाता हूं;
जी हाँ, मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ।।

कभी कर्तव्य की खातिर,
कभी जनता की रक्षा में,
कभी देश के सम्मान में;
कभी वर्दी के मान में,
सीने पर गोलियां खाता हूं;
जी हाँ, मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ।।

ना झुका हूं ना झुकूंगा,
वर्दी तेरा मान रखूंगा,
अपराधियों का काल बनूंगा;
कानून का मैं रक्षक हूं,
सौगंध देश की खाता हूं;
जी हाँ, मैं पुलिस वाला कहलाता हूँ।।

डॉ राकेश कुमार सिंह, वन्य जीव विशेषज्ञ

बदलता मौसम

0
Landscape of Trees With the changing environment, Concept of climate change.

सफ़ेद होते बालों में अब खिज़ाब नजर आ रहा है,
नजरों पर चश्मा भी चढ़ता जा रहा है,
उमंगों का सागर अब और हिलोरे खा रहा है,
जी हाँ, बदलता मौसम मुस्कुरा रहा है।।

जवानी का सूरज ढलता जा रहा है,
जिम्मेदारियों का बोझ भले ही बढ़ता जा रहा है,
यारों का संग अब और गुद्गुदा रहा है,
जी हाँ, बदलता मौसम मुस्कुरा रहा है।।

ज़िंदगी की जंग में अब मज़ा आ रहा है,
यादों की बगिया में फूल खिलता जा रहा है,
सफर ज़िन्दगी का मंज़िल की ओर बढ़ता जा रहा है,
जी हाँ,बदलता मौसम मुस्कुरा रहा है।।

  • डॉ आर के सिंह

Recent Posts