उस दिन अचानक
हाथों से
छूट गया कांच का बर्तन
उफ एक झटके में
कितने परिवर्तन
फर्स पर बिखरी कांच को
समेटने में लहूलुहान हो गईं
उंगलियां
फिर भी मैं रोया नहीं
देर तक उंगलियों पर जमे
लहू को भी भी धोया नहीं
और उस दिन
सीख लिया कांच की
चीजों को संभाल कर रखना
और संभालने
में कभी न थकना।
फिर अनुभवों ने बताया
जिंदगी
रिश्ते
दिल
प्यार
अभ्यस्त नहीं हैं
उपेक्षा की आंच के
ये सभी बने हैं कांच के
इनको लेकर इतना रखना ध्यान
थोड़ा सा चूके तो
हो जाओगे लहुलुहान
इसीलिए हमने
इन्हें बेवजह धोया नहीं
उसने
कांच कांच कर दिए रिश्ते
फिर भी मैं रोया नहीं।
उस दिन
मेरे एक खास मित्र
आ धमके मेरी जिंदगी भर की
मेहनत की कमाई को
धूर्त्तता के
हाथियारों के बल पर लूटने
पर मैने खुद को
नहीं दिया टूटने
उस तथाकथित मित्र को
यानी कि
छल, फरेब, झूठ और जहरीले मगर चाकलेटी चरित्र को
विश्वास के
टूटे आईने का एक छोटा सा
टुकड़ा थमाया
उसे उस टुकडे में अपना
असली चेहरा नज़र आया
वो खुद से ही डर गया
रिश्तों की चिता पर
उसका किरदार
अपनी ही आग में जल कर
मर गया।
बाद इसके भी मैं
चैन से सोया नहीं
फिर भी, मैं रोया नहीं।
Wah. Boss