चुनाव चुटकी

0
1957
Dr. Suresh Awasthi

ईवीएम ने
मतपेटिका से कहा,
बहना देश के तमाम नेता
आप की याद में
हिचकियाँ ले रहे हैं
आप को वापस बुलाने की
दुहाई दे रहे हैं
मेरे को लेकर खड़े कर रहे हैं
आरोपों के पहाड़
बार बार कह रहे हैं
ईवीएम से हो रही छेड़छाड़
मतपेटिका बोली
परेशान मत हो बहना
लोगों का तो काम है कहना
मेरी तो जब तब
मिट्टी कुट जाती थी
तेरे साथ तो केवल
छेड़छाड़ की चर्चा है
मैं तो अक्सर लुट जाती थी
कुछ लोग अपने
पूर्वाग्रहों से छूट नहीं पा रहे हैं
बुरी तरह निराश हैं क्योंकि
तुम्हें लूट नहीं पा रहे हैं।