भौंकन- चौंकन

0
1294
Dr. Suresh Awasthi

एक बुजुर्ग
थोड़ा परेशान, थोड़ा गुस्साए
टीवी मरम्मत दुकान पर
घर का टीवी सेट उठा कर लाये
तकनीशियन से बोले

जैसे ही कोई न्यूज चैनल लगाता हूँ कुछ खास किस्म के कुत्ते
जोर जोर से भौंकने लगते हैं
उनकी भौंकन सुन कर
घर के बच्चे भी चौंकने लगते हैं
कुछ जाति, कुछ धर्म तो कुछ
राष्ट्रद्रोह की भाषा में

भौंक लगाते हैं
और कुछ सारी मर्यादा तोड़ कर
जोरदार छौंक लगाते हैं
वैसे तो ये टीवी नवाबी है
पर लगता है कि इसमें आ गई
कोई तकनीकी खराबी है
कृपा करके इसे सुधार दीजिए

इससे भौंकन को
बाहर निकाल दीजिए
यह सुन कर
तकनिशियन मुस्कराया
और फिर फरमाया
बाबा जी, टीवी
पूरी तरह से फिट और
पहले की तरह नवाबी है

इसमें तकनीकी नहीं,
दिमागी खराबी है
प्लीज किसी तरह का
टेंशन मत लीजिये
थोड़ा इंतज़ार कीजिये
चुनाव बाद इसकी हर खबर जैसे गीत, ग़ज़ल,
छंद हो जाएगी
और इसकी भौंकन
अपने आप बंद हो जाएगी।