रूप सँवारती क्रीम

0
1489
Mohini Tiwari

कंपनी को अपने प्रोडक्ट की बढा़नी थी पब्लिसिटी
सो दर्शकों के बीच आई एक पॉपुलर सेलिब्रिटी
स्टेज सजा और नायिका मुस्कुराकर बोली –
काम के बोझतले सखी तू हो जाएगी ‘अगली’
सुन पगली , यूज़ कर यह क्रीम
जो तुझे कर देगी ‘लवली’
झटपट रूप-रंग हो जाएगा गोरा
तभी तो मिल पाएगा एक हैंडसम छोरा
अब प्यार की थोड़ी बदल गई है टेक्निक
ज़माने की दौड़ में कुछ देर तो टिक
देती हूँ तुझे दुनिया का बेहतरीन ज्ञान
कान खोलकर सुन और मन से मान
भूलकर दिल-ओ-दिमाग की , तू बस तन को सजा
मल-मलकर यह क्रीम लगा
फिर ले जीने का मजा
फिर ले जीने का मजा ।

मोहिनी तिवारी