कंपनी को अपने प्रोडक्ट की बढा़नी थी पब्लिसिटी
सो दर्शकों के बीच आई एक पॉपुलर सेलिब्रिटी
स्टेज सजा और नायिका मुस्कुराकर बोली –
काम के बोझतले सखी तू हो जाएगी ‘अगली’
सुन पगली , यूज़ कर यह क्रीम
जो तुझे कर देगी ‘लवली’
झटपट रूप-रंग हो जाएगा गोरा
तभी तो मिल पाएगा एक हैंडसम छोरा
अब प्यार की थोड़ी बदल गई है टेक्निक
ज़माने की दौड़ में कुछ देर तो टिक
देती हूँ तुझे दुनिया का बेहतरीन ज्ञान
कान खोलकर सुन और मन से मान
भूलकर दिल-ओ-दिमाग की , तू बस तन को सजा
मल-मलकर यह क्रीम लगा
फिर ले जीने का मजा
फिर ले जीने का मजा ।
मोहिनी तिवारी