ज़िंदगी के गीत फिर से गुनगुनाने का समय आ गया है।
कौन कहता है अब दुनिया से जाने का समय आ गया है।१।
दोस्तो संग एक बार फिर ज़ाम छलकाने का समय आ गया है।
कौन कहता है अब दुनिया से जाने का समय आ गया है।२।
किताबों के सूखे गुलाबों को फिर से महकाने का समय आ गया है।
कौन कहता है अब दुनिया से जाने का समय आ गया है।३।
अधूरे सपनों को अब सच बनाने का समय आ गया है।
कौन कहता है अब दुनिया से जाने का समय आ गया है।४।
जिम्मेदारियों को छोड़ अब पंख फैलाने का समय आ गया है।
कौन कहता है अब दुनिया से जाने का समय आ गया है।५।
दबी हुई ख्वाहिशों को फिर से आजमाने का समय आ गया है।
कौन कहता है अब दुनिया से जाने का समय आ गया है।६।
ज़िंदगी तूने खूब आजमाया मुझे, अब तुझे आजमाने का समय आ गया है।
कौन कहता है अब दुनिया से जाने का समय आ गया है।७।
डॉ आर के सिंह, वन्यजीव विशेषज्ञ, स्तम्भकार एवं कवि