The National Sugar Institute (NSI) would assist Nigeria in setting up of a high tech sugar institute there to educate and train the students in sugar technology.
According to the director of the NSI Professor Narendra Mohan the National Sugar Development Council (NSDC) of Nigeria has sought assistance from NSI for setting up a high tech institute for imparting education in sugar technology and training to the manpower for the Sugar factories.
The NSDC has also sought cooperation in conducting short term courses there for the sugar technologists till the arrangements for proper training could not be made there. “An eight member team from Nigeria would visit the NSI in the end of February to sign a Memorandum of Understanding (MoU) with NSI.
Besides, Sugar Research Institute (SRI) of Sri Lanka has also sought the help of NSI for revamping its closed or loss incurring sugar mills and to set up a sugar institute tee.” Sri Lanka wanted a ten years MoU with NSI but the MoU would be signed after the sanction of the government was received.
Similarly Bangla Desh has approached for restarting the closed sugar mills there. A team of three experts headed by me would visit the sugar mills there next month and would finalize the program of restarting the mills.
At present NSI had been providing consultancy services to sugar industries of more than a dozen of countries including Kenya, Ethopia, Burma, Thailand, Nepal, Bangla Desh and other countries.
The Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) and Central Leather Research Institute (CLRI) CSIR-CLRI has conceived an innovative dissemination program to be conducted in various parts of the country in several regional languages to promote one-to-one discussions in a language the skilled and unskilled workers of the sector in that region is conversant with.
The object of the innovative communication module is to disseminate the new technologies even among the shop floor workers of the leather industry.
Though the technology development and commercialization efforts can be done without language barriers but for disseminating the developed technologies regional languages would be required.
Leather industry in India needed to adopt technologies that are economically viable and socially and environmentally sustainable. Recently by adopting cleaner and greener leather processing methodologies the leather industry has significantly succeeded in reducing the emission load.
But with increasing population and depleting natural resources like water, the norms for discharge of liquid, solid or gaseous waste should be fixed according to the regional considerations and the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) and Central Leather Research Institute (CLRI) are required to make continuous efforts for developing sustainable technologies for process and product sectors and also testing and evaluation methods for leather, products and for other auxiliaries, said the chairman of CLRI Mukhtarul Amin at a science and technology program at KLC Banthar the hub of Tanneries.
The program was held on LCEPT(Advanced Leather Processing, Chemicals and Environment, Products, Testing Techniques)in Hindi.
Inaugurating the program Amin stressed upon the need to change in the mindset of tannery owners and workers. He asked the participants for revolutionizing the tanning process and devise new methods to stay in lead in the global market.
The speakers invariably dwelt upon the measures to meet the future challenges before the industry and to make a strategy to augment the domestic and international markets.
Several eminent tannery promoters including Anwarul Haque, President UPLIA, Javed Iqbal, the Regional Chairman of CLE, and an Exporter of Finished Products from the Northern region, Taj Alam Former President UPLIA, were present on the occasion.
Abhinandan Kumar, Principal Scientist at the CLRI and In-charge, Regional Centre for Extension and Development, Kanpur, Dr. K J Sreeram, Senior Principal Scientist from CLRI Chennai, Dr BN Das, Chief Scientist and Cluster Chairman PPBD addressed the technical sessions, R K Jalaan, Former Chairman, CLE and Research Council Member of CLRI, was the guest of honour.
आम आदमी से पूछा, नये साल का स्वागत कैसे करेंगे ? वह बोला, फेफड़ों में थोड़ा दम और भरेंगे। मंहगाई बढ़ी तो थोड़ा कम खाएंगे, या फिर बिना छुट्टी लिए हर रोज कमाएंगे। यहां हर रोज कमाने खाने का धंधा है, हमारे लिए सूरज तक अंधा है। हमारी जिंदगी का तो यही हाल है, हमारे लिए तो हर रोज नया साल है।
सरकारी जमीन पर तख्त डाल कर कब्जा जमाए बैठे एक बुजुर्ग से पूछी नये साल की योजना,या उसने बताने से कर दिया मना। उबासी लेकर मुंह खोला, कुछ अलग अंदाज में बोला। जेहन में नये साल जिक्र नहीं है, क्योंकि मुझे किसी तरह की फिक्र नहीं है। बड़ा बेटा बेरोजगारी भत्ता पा रहा है, छोटा मुफ्त में भोजन, किताबें, यूनीफार्म, बस्ता के साथ वजीफा ऊपर से ला रहा है। बेटी को कन्या विद्याधन व साइकिल, उसके भाई को मुफ्त में लैपटॉप, हम भी हाईटेक हो रहे हैं जवाब। अब मोबाइल भी मिलेगा, गाने सुनने का शौक फिर से खिलेगा। मुझे और बुढिय़ा को मिल रही वृद्धावस्था पेशन, कब्जे की जमीन, मुफ्त में बिजली पानी तो फिर किस बात की टेंशन? अपना तो बहुत अच्छा हाल है, निखालिस वोटर हूं, सो हर रोज नया साल है।
एक युवा से पूछने के लिए जैसे ही सवाल जागा, युवा ने पहले ही सवाल दागा। एक बात बताएंगे, आप नये साल में क्या पाना चाहेंगे? मैने कहा हमारी तो हैं दुआएं, नये साल में सस्ता हो राशन और दवाएं। गर्भस्थ कन्याओं की हत्या न हो, मजबूरी की मारी कोई नारी परित्यक्ता न हो। हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी मिले, भाईचारा का फूल हर मन में खिले, देश में कहीं दंगा न हो, किसी का किसी से पंगा न हो। जमींदोज हो जाए काला धन, मुस्कान बटोरे जन -मन। एटीएम नोटों से भर जाएं, बैंक खुशी खुशी नोट दिलाएं। किसी के साथ अप्रिय घटना न हो, कोई रेल दुर्घटना न हो। सिख, ईसाई या कि हिंदू-मुसलमान, हर चेहरे पर हो मुस्कान। राजनेताओं का जमीर जागे, स्वार्थ पीछे, देश हो आगे। खुशियों से हर कोई हो मालामाल, ऐसी सौगातें बांटे नया साल। सभी मिलजुल कर हर त्योहार मनाएं ।
ज़िन्दगी के रंगों को देखती हूँ तो दिखती है- चार फुट छः इंच की लक्ष्मी, जो मेरे घर साफ़ सफाई करने आती है। छोटे कद की कृशकाय लक्ष्मी, तीन जवान बच्चों की माँ है। दो बेटे और एक बेटी। बेटी बारहवीं में पढ़ती है; एक सरकारी स्कूल में। मगर बेटे; हज़ार कोशिशें करने के बाद भी छठी कक्षा से आगे पढ़ नहीं पाए। पति किसी प्रिंटिंग प्रेस में दिहाड़ी करता था मगर अपने उग्र स्वभाव के कारण लड़- झगड़ कर घर में बैठ गया। नौकरी तो नही रही मगर रोज की शराब और हर दिन तामसी भोजन उसे चाहिए था। सबकी जरूरतों को पूरा करने के लिए लक्ष्मी सुबह सात बजे घर से निकलती और शाम सात बजे वापस लौटती।
लक्ष्मी एक ही बिल्डिंग के चार फ्लैट में काम करती। किसी के घर खाना बनाती, कहीं कपड़े धोती और मेरे घर झाड़ू पोछा करती। अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने इस बिल्डिंग के अतिरिक्त चार अन्य घर भी पकड़ रखे थे। इतनी मेहनत करने वाली लक्ष्मी न कभी छुट्टी करती, न आँखों में लालच झलकता, न कभी चिड़चिड़ाती। घर में मुस्कुराती हुई आती और सामने मुझे देखकर बोलना शुरू करती तो बोलती चली जाती। उसे इस बात की भी परवाह नहीं थी कि मैं सुन भी रही हूँ या नहीं। हालांकि मैं सुनती रहती थी क्योंकि उसकी विवेचना शैली इतनी रोचक होती कि न चाहकर भी ध्यान उसकी बातों पर टिक जाता।
गरीबों की जिस बस्ती में वह रहती थी। वहां चारों ओर विसंगतियां बिखरी पड़ी थी। मसलन किसका लड़का जुआ खेलते पकड़ा गया, कौन सी बूढ़ी सुलभ शौचालय तक नही जा पायी तो कैसे उसने औरतों के साथ मिलकर उसे वहाँ तक पहुँचाया। रात को घर लौटते वक़्त बंगले और फ्लैट के किशोर लड़के लडकियां सड़क के अंधेरे हिस्सों में कैसी बातें और हरकते करते हैं, वग़ैरह वग़ैरह या फिर नीचे के फ्लैट की नब्बे वर्षीय माता जी का अपने पैंसठ वर्षीय बेटे से इसलिए विवाद हो गया कि वह अपने गुरु जी की फोटो भी वही लगाना चाहती है जहाँ बेटे ने हनुमान जी की फोटो लगा रखी है।
कुल मिलाकर लक्ष्मी काम के प्रति जितनी गंभीर, उतनी ही संवेदनशील। तभी तो दुनिया भर के दुःख दर्द को खुली आँखों से देखकर खुद में समाहित कर लेती है और मेरी संवेदनशीलता में अपनी भावना व्यक्त करके उनका समर्थन तलाशती है।
उस दिन लक्ष्मी आयी, मैं तेज़ बुखार में जल रही थी। उसने दीदी दीदी आवाज़ दी। हूँ..; हाँ…करके मैं शांत हो गयी। उसने मेरे माथे पर हथेली लगाई और चौंक गयी। अरे तुम्हें तो बहुत तेज़ बुखार है, फिर मनुहार करके बोली, दीदी चाय बना दें…? बदन दबा दें? मैं जवाब देने की स्थिति में नहीं होने के बावजूद सिर्फ ना में गर्दन हिलाती रही।
लक्ष्मी अपने काम में लग गयी, वो कब घर से गयी मुझे पता नहीं चला। लगभग दो घंटे बाद अचानक मेरी चेतना लौटी तो मैंने लक्ष्मी-लक्ष्मी आवाज़ दी। कोई जवाब न मिलने पर बिस्तर से उतरी और डगमगाती सी पूरे फ्लैट का चक्कर लगा लिया। लक्ष्मी कहीं नहीं दिखी। मगर मुझे दिखा, वो मेरे हिस्से का सारा काम कर गयी थी जैसे कपड़े धोकर सलीके से स्टैंड पर सुखा गयी। रसोई के बर्तन, सिंक सब साफ़ सुथरा कर दिया। पलंग पर बिखरा सामान सब समेट कर रख गयी। साफ़ सुथरा घर देखकर मेरी, मेरे प्रति ज़िम्मेदारी जागी और मैं चाय ब्रेड के साथ दवा खाने के उपक्रम में लग गयी। जेहन ने लक्ष्मी का मानवतापूर्ण और आत्मीय व्यवहार मुझे झकझोर रहा था कि हम लोग जिसे नाप- तौल कर तनख़्वाह देते हैं, उनके छुट्टी लेकर वापस आने पर दो- चार एक्स्ट्रा काम कराकर पैसा वसूल कर लेते हैं, उनका इतना बड़ा दिल…! उसने सिर्फ मेरा काम ही नहीं किया था बल्कि मेरे प्रति एक लगाव भी रखा था।
मैं सोच रही थी कि उसके इस नेक व्यवहार का प्रतिकार कैसे करूँ? अगले दिन जब लक्ष्मी आयी तो उसके पूछने पर अपना हाल बताया, साथ ही उससे पूछा तुम्हारी बेटी की परीक्षाएं कब से हैं। लक्ष्मी ने बताया कि डेढ़ महीने बाद बोर्ड की परीक्षा है दीदी। मैंने गर्दन को थोड़ा अकड़ा कर कहा कि लक्ष्मी परीक्षा के लिए उसे जो कुछ चाहिए मैं ला दूँगी। मेरा आशय प्रोजेक्ट के खर्च, गाइड, क्वेश्चन बैंक आदि से था। कम पढ़ी-लिखी लक्ष्मी मेरा आशय समझ गयी और बोली ‘दीदी किताब कॉपी तो सब हम खरीद लेते हैं अगर कुछ कर सको तो बिटिया को थोड़ा समय देकर पढ़ा दिया करो क्योंकि पैसा तो थोड़ा बहुत, सब घर वाले देने को तैयार हो जाते हैं मगर समय किसी के पास नहीं।
मैं समझ गयी थी लक्ष्मी सही कह रही थी कि समय को बेचने वाले और सेवा खरीदने वाले आधुनिक समाज में यही दो चीज़े देना मुश्किल है, मैं उसकी समझदारी पर मुस्कुराई और कहा ठीक है कल से उसे मेरे पास भेज देना। क्यों ठीक किया न ज़िन्दगी….
The scientists of the Indian Institute of Technology Kanpur (IIT-K) have developed Bio-Artificial Liver (BAL) as an extracorporeal device which can be used for treating patients with acute-on-chronic liver failure (ACL) where liver transplantation still remains the gold standard treatment.
This research development has been carried out in association with the Institute of Liver and Biliary Sciences (ILBS), Delhi and has been supported by the Department of Biotechnology (DBT), Ministry of Science and Technology, Govt. of India. This research was also supported by the International scientists from Japan under Indo-Japan collaboration supported by Department of Science and Technology (DST), Govt. of India and Japan Society for the promotion of science (JSPS).
IIT-K filed the patent for BAL device both at the National and at the International level. The work was also published in “Scientific Reports” of Nature publishing group.
A senior professor in the Department of Biological Sciences and Bioengineering (BSBE) at IIT Kanpur, Professor Ashok Kumar said that an integrated BAL device had been developed for the first time by his team. The device is unique by its design and functionality as it integrates both the functions of an artificial liver and bio-artificial liver in a single device.
The BAL device has been tested on animal liver failure models and has shown encouraging results. The device has also been tested offline on the plasma of the acute-on-chronic liver failure patients which has shown promise of its application for human beings. The device will be connected to patients externally as a dialysis unit.
The scientists at the BSBE said that the work on developing the bio-artificial liver was being carried out in many countries of the world for the past several years. Different models of the bio-artificial liver system were developed, but the present device developed at IIT Kanpur has integrated features of artificial and bioartificial liver functions in an elegantly compact design which makes it more versatile in function and is more likely to succeed in clinical applications with patients.
“The artificial liver devices are being used in clinics successfully for liver detoxification, but bio-artificial liver which will provide synthesis and metabolic functions has yet to come in real clinical use. Thus, IIT-K extracorporeal BAL device may provide hope for patients in the future for detoxification, synthesis, and metabolism which are essential functions of the healthy liver. This BAL device is superior to any other bio-artificial liver devices as the liver cells in this device are sustained for longer period of time and can provide proper synthesis and metabolic functions, whereas unique membrane used in the device provides detoxification of harmful toxins in the liver and thus performs dialysis function as well in the patient’s plasma’, said Professor Ashok Kumar.
“Before connecting the BAL device externally to the body, the liver cells are proliferated in the BAL device. During animal tests, it was connected into rodent models where 70% of the liver was excised, or acute liver injury was created by toxic substances like CCL4 (carbon tetrachloride), and in more than ninety percent cases the damaged liver of the animals was recovered in 2-3 hours of treatment. The recovered animals restored more than seventy percent of normal functioning.”
To bring the integrated device to life in real-time situations, Prof. Kumar’s team will now be upscaling the design for stage II pre-clinical trials in higher animal models (Rabbit and Pig). The major focus of the studies would be to increase the survival time of the diseased so as to buy time for liver regeneration or transplantation. The strategy behind would be to improve the efficiency of detoxification unit to circumvent the abrupt rise in toxicity levels of blood plasma. Subsequently, this will enhance the lifespan of extracorporeal liver cells resulting in an optimum amount of protein synthesis and metabolism.
The BAL would be a boon for the Liver failure patients. It could be used in the patient till the original liver which was damaged could be recovered. In case the liver was completely damaged, the patient can get a lease of life with the help of BAL till the liver becomes available for transplantation.
Figure: Integrated hybrid cryogel-based bioreactor design. (A) Dimensions of the bioreactor; (B) Constituents of the three compartments; (c) Compact bioreactor design with chambers clubbed together.
‘Failure lead to success, don’t get disappointed’. This has been the life mantra of R K Agarwal, an alumnus of the Indian Institute of Technology-Kanpur (IIT-K), and promoter of Netplast, which has earned a place in the highly quality conscious global market for making moulded polyurethane foam seats for luxury cars, trucks, buses and noise, vibration and heat insulation (NVH) parts.
Set up in the small and medium enterprises (SME) sector, Netplast is the first company in Uttar Pradesh (UP) and even in the country to get the global quality system certificate for manufacturing quality moulded poly urethane seats, Agarwal says.
Situated in Kanpur’s Panki industrial area, the organisation has five units, which will now be shifted to a single industrial campus near Gajner Link Road to facilitate coordinated business activities, says Agarwal, the company’s promoter.
He studied engineering in material sciences at the IIT-K. After graduating in 1973, he got a good job with TELCO in Pune. But he left it after three years with the intention to join business.
“Entering into business was a big challenge to me as my family had no business background. My father was in service and he preferred that I should also remain in service. But kudos to my mother as supported my idea of taking up the business. She extended financial help to me from her savings. She also assured me to provide fiscal assistance even by selling her ornaments. Her support encouraged me and I plunged into the ocean of uncertainty and started an electronics unit in partnership with a friend in the UPTRON estate. The unit was started in an industrial shed which was given to us on rupees five hundred monthly rent”, he said.
The unit manufactured electronics goods required in research laboratories of engineering colleges.
After suffering heavy losses for two years, he switched to the plastic industry in 1983, the first in the state and the third in the country to do so, he says. The two other such industrial units were in Maharashtra, he adds.
He started manufacturing high quality moulded poly urethane foam seats and got good supply orders from automobile giants like LML, Tata Motors and others.
He has been supplying seats to the Uttar Pradesh State Road Transport Corporation (UPSRTC) and several other transport corporations.
He was awarded Global Quality System Certificate (Automobile TS 16949) for manufacturing the seats and plastic components conforming to international quality standards. As of today, he is the largest exporter of seats foam and plastic parts to European and other countries, he says. Annual audit assessment is done to ascertain if the manufactured goods conformed to the global standards.
“We have a staff of about 375 employees and the machines are high tech with micro processors to ensure quality production,” Agarwal said.
He received the President’s Award for entrepreneurship in 2000. He was honoured with the UP government’s Export Award in 2012 and in 2014.
Besides being a successful businessman, Agarwal is associated with several charitable organizations and NGOs engaged in helping the weaker sections of the society. Besides, he is the founder member of the global organization “The Indus Entrepreneur” (TiE) constituted by the successful businessmen in Silicon Valley (USA) and now it has 67 chapters in 16 countries. He was also the past president of TiE.
“The object of TiE is to promote entrepreneurship among the youths by mentoring , educating and supporting them in setting up their respective units,” Agarwal said.
Agarwal says commitment to quality is the secret of his success.“I have never compromised with quality in the manufacturing process and remained vigilant in adopting latest production techniques for ensuring higher quality products,” he says.
“My son Arpit Agarwal an Engineer and MBA has also joined my business for the past six years and now we prefer to expand the existing business with our own resources without obtaining loans from the bank,” he said.
“Though the state could change its image of being backward in industrial sector due to encouragement by the government to industry and particularly MSMEs, yet lot of improvement in the basic infrastructure like power and roads was required to boost up the industrial scenario of the state,” said Agarwal.
भुजंगासन दो शब्दों से मिलकर बना है भुजंग +आसन। भुजंग जिसका अर्थ ‘साँप’ (सर्प) होता है और आसन जिसका अर्थ उसकी ‘बनावट’ से होता है। इस प्रकार ऐसी बनावट जो सांप जैसी हो भुजंगासन कहलाती है। भुजंगासन को अंग्रेजी में Cobra Pose कहा जाता है। चूकि सांप अपनी जहर के लिए जाना जाता है इस लिए यह आसन शरीर को विजातीय द्रव्यों के दुष्प्रभाव से बचाता है। यह आसन ह्रदय को सुरक्षा प्रदान करते हुए मजबूत बनाता है। पहले के लोग जंगलों में निवास करते थे जिसमे हमेशा उन्हें विष वाले जन्तुओ का खतरा बना रहता था वे भुजंगासन को करके अपने शरीर को सुरक्षित रखते थे। भुजंगासन का प्रतिदिन अभ्यास करने से कंधे, हाथ, कोहनियाँ, किडनी और लीवर को मजबूती मिलती और शरीर को अनेकों रोगों से मुक्ति मिलती है।
भुजंगासन की विधि-
सबसे पहले किसी समतल जमीन पर योग मैट बिछाकर पेट के बल लेट जाते है। दोनों पैर सीधा रखते हुए दोनों एड़ियों को आपस में मिलाकर पैर के पंजे पीछे की तरफ खींच कर रखते है। दोनों हाथ की कोहनियों को मोड़कर दोनों हाथ की हथेलियों को कन्धों के ठीक नीचे रखते है। अब हाथ की हथेलियों के सहारे आगे से सिर, कंधे और सीने को धीरे धीरे तब तक उठाते हैं जब तक कि नाभि के ऊपर वाला भाग पूरी तरह हवा में उठ न जाये लेकिन ध्यान रहे नाभि जमीन पर लगी रहे। आप की निगाहें (भ्रूमध्य ) जहां बिंदी अथवा टीका लगाते हैं उस स्थान को देखती रहें यथासंभव आखें खोलकर रखें। मुस्कुराते हुए सांसे हमेशा सामान्य तरीके से लेते रहे।
भुजंगासन की समय सीमा-
वैसे तो प्रत्येक आसन की समय सीमा व्यक्ति की अपनी क्षमतानुसार ही होता है लेकिन यदि रोक सके तो 3 मिनट 48 सेकेण्ड तक रोकना सबसे अच्छा माना जाता है। कम से कम 1 मिनट जरूर करना चाहिए। शुरुआत में इसे 2 बार में सकते हैं।
भुजंगासन के लाभ –
• भुजंगासन के अभ्यास से शरीर पर, भोजन में उपस्थित केमिकल्स के दुष्प्रभाव नहीं होते।
• पाचन संस्थान को मजबूत बनाता है एवं पाचक रसो के रिसाव को बढ़ा बढ़ा देता है।
• भुजंगासन के अभ्यास से भोजन पचाने की क्षमता बढ़ जाती हैं।
• रीढ़ की हड्डी की समस्यायों को होने से बचाता है।
• स्तनों के ढीलेपन को ठीककर उन्हें सही आकार प्रदान करता है एवं स्तनों के सही विकास में मदद करता है।
• ह्रदय को सुरक्षा देते हुए मजबूत बनाता है।
• कब्ज, गैस, अपच, खट्टी-मीठी डकारें को दूर करने का सबसे अच्छा आसन हैं।
• पूरे शरीर को तरोताजा बनाता है।
• यह आसन प्रतिदिन करने से कंधे, हाथ, कोहनियाँ, किडनी और लीवर को मजबूती मिलती है।
• कमर और पेट की अतरिक्त चर्बी (फैट) को कम करके इन्हे सुडौल बनाता है।
• भुजंगासन का अभ्यास गर्दन दर्द को दूर करता है।
• साँस सम्बन्धी दोषो को दूर करके साँस को सुचारू बनाता है।
• भुजंग आसन के नित्य प्रयोग से महिलाओं को मासिक चक्र से जुड़ी समस्याओं में लाभ मिलता है तथा प्रजनन सम्बन्धी रोग भी दूर हो जाते हैं।
• इस आसन को प्रति दिन करने से रीढ़ की हड्डी लचकदार बन जाती है।
भुजंगासन करते समय सावधानियाँ –
• भुजंगासन का अभ्यास; 6 महीने से कम का कोई आपरेशन हुआ हो, तो नहीं करना चाहिए।
• क्षय रोग में इसका अभ्यास वर्जित है।
• पेट के अल्सर (घाव) में भुजंगासन नहीं करना चाहिए।
• हार्निया से पीड़ित व्यक्ति को नहीं करना चाहिए।
• गर्भवती अवस्था, एवं मासिक चक्र के समय भुजंगासन का अभ्यास महिलाओं को नहीं करना चाहिए।
विशेष -किसी भी आसन का अभ्यास किसी योग्य योग विशेषज्ञ की देखरेख में ही करना चाहिए। आसन हमेशा शौंच से निवृत्ति होकर खाली पेट किसी स्वच्छ हवादार जगह पर ही चाहिए। आसन शांत मन से करना चाहिए। यथासंभव दोनों हाथों पर शरीर का कम से कम वजन आये ऐसा प्रयास करें।
कड़कड़ाते जाड़े की धुंध में लिपटे वृक्षों पर जब सुनहरे सूर्य की पहली किरण दस्तक देती है तो कानपुर प्राणी उद्यान स्थित विशाल झील के इर्द-गिर्द लगे ऊँचे ऊँचे सघन वृक्षों का मौन भंग हो जाता है। खड़खड़ाहट और फड़फड़ाहट की आवाज़ें वहाँ मौजूद मॉर्निंग वॉकर्स को स्तब्ध कर देती हैं।
एक पल भी नहीं बीतता है कि परिंदों के कलरव से आस-पास का वातावरण गूँज उठता है, सोते शेर जाग जाते हैं, उनकी दहाड़ उद्यान को झकझोर देती है, पेड़ों पर डेरा डाले तोते और अन्य पक्षी उनींदा आवाज़ में किलकने लगते हैं। देखते-देखते झील के ऊपर अनेक श्वेतवर्णी और रंग-बिरंगे पक्षी मंडराने लगते हैं।
Naturewatch
1 of 4
ऐसा शीत ऋतु में प्रत्येक वर्ष होता है। क्योंकि इस ऋतु में हिमालय पर्वत के आँचल में बसने वाले ढेर सारे पक्षी हिमालय पर बर्फ गिरते ही प्रवास के लिए यहाँ चले आते है। वह प्रवास के दौरान यहाँ अपने नीड़ बसा लेते हैं, अंडे देते हैं, बच्चे पालते हैं। उनके बड़े होते ही वह उनको लेकर हिमालय की ओर चले जाते हैं।
यहाँ अपने प्रवास के दौरान वह धूप चढ़ते ही एक पर्यटक की भांति गंगा नदी के ऊपर खुले आकाश पर सैर को चले जाते हैं, घाटों पर बैठकर शिकार करते हैं, दोपहरी ढलते ही झील के किनारे अपने नीड़ को वापस आ जाते हैं।
अट्ठारह हेक्टेयर में फैली ये झील प्रत्येक वर्ष अक्टूबर से मार्च तक प्रवासी पक्षियों का आरामगाह बनती है। यहाँ रंग-बिरंगी पेटेड स्टार्क, लंबी सफ़ेद चोंच वाली ओपन बिल्ड स्टार्क, ऊन सी सफेद गर्दन व रंगीन शरीर वाली वूली नेक स्टार्क, काले सिर और सफ़ेद शरीर वाली लॉक हेडेड इबिस तथा ऐसी ही अनेक अजूबी चिड़ियों का जमघट रहता है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
यह सभी चिड़ियाँ मीलों दूर का सफर ऊंचे आकाश में उड़ते हुए तय करती है। इनमें से अधिकतर चिड़ियाँ पंक्तिबद्ध होकर अपना सफर तय करती हैं। इनकी पंक्तिबद्ध उड़ान नियंत्रित ट्रैफिक सिस्टम का जीता जागता उदहारण है। आगे वाली चिड़ियाँ इनकी संकेतक, सचेतक और संरक्षक होती है और इन्हें दिशा विहीनता से बचाती है।
जब हौसलों की बुलंदियां आसमान तक हो, कोशिशें भी अपने उफ़ान पर हो, तो सपनों को तो पंख मिलते ही हैं, इस बात को निन्ही पांडे ने यथार्थ कर दिखाया है।
बर्फीली हवाएं हों या आग उगलती लू लहर। इन सबसे बेखबर, वो अलमस्त अपने मिशन को पूरा करने में एकाग्रता से जुटे रहते हैं। ये मिशन उन्होंने स्वयं चुना है, इसे वह तन मन धन से पूरा करते हैं। उनका मिशन है शहीदों की प्रतिमाओं की देखभाल करना। उनकी सफाई करना। उनके जन्म दिवस व निर्वाण दिवस पर प्रतिमाओं के पास ही एक छोटी सी सभा करके लोगों को उनके बलिदान के संबंध में बताना। ये अलमस्त कोई और नही सर्वेश पांडेय हैं, जिन्हें लोग निन्ही पांडेय के नाम से जानते है।
शहर में स्वतंत्रता सेनानियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक सौ से अधिक मूर्तियाँ हैं लेकिन वे सब धूल से लथपथ खराब स्थिति में हैं। उनकी सफाई और देखभाल का बीड़ा सिर्फ निन्ही पांडेय ने ही उठाया।
अपने इस अनोखे मिशन के बारे में बताते हुए वे कहते हैं, “बचपन में मैं अपने पिताजी; प्रोफेसर रंगलाल पांडे से प्रेरित था जो स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियाँ सुनाया करते थे। पैंतीस साल पहले जब मैं मंदिर दर्शन के लिए इलाहाबाद जा रहा था तब ट्रेन में ही मुझे एक कागज़ का टुकड़ा मिला जिस पर चंद्र शेखर आज़ाद पर उनकी तस्वीर के साथ एक लेख छपा हुआ था। उस लेख को पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि उस महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में स्थित है। इलाहाबाद पहुँचते ही मैं आज़ाद की प्रतिमा देखने सीधे अल्फ्रेड पार्क पहुँच गया।
“उनकी प्रतिमा, मुझे उनके संघर्षों की याद दिला रही थी। मुझे जैसे एक प्रेरणा मिली। मैंने पास जाकर देखा तो प्रतिमा पर धूल और गंदगी जमा थी, जिन महापुरुषों ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत की आज़ादी के लिए न्योछावर कर दिया उनकी ऐसी स्थिति देखकर मेरा मन द्रवित हो उठा, जैसे इन वीर सिपाहियों के त्याग और बलिदान की याद पर धूल जम गयी हो। मैंने रुमाल से उनकी प्रतिमा और मंच पर लगी धूल को साफ़ किया। उसी पल से मैंने अपना जीवन इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए समर्पित करने का निश्चय किया। इसीलिए उनकी प्रतिमाओं की देखभाल करना और लोगों में इन वीर महान सपूतों के त्याग और बलिदान के बारे में जागरूकता पैदा करना मेरा उद्देश्य बन गया।“
निन्ही सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद अपनी इस दृढ यात्रा पर निकल जाते है और मूर्तियों की सफाई शुरू कर देते हैं। सबसे पहले वह 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख केंद्रों में एक नानाराव पार्क, बिठूर जाते हैं। वहाँ पर स्थापित प्रमुख शहीद सेनानियों तात्या टोपे, झलकारी बाई, अजीजन बाई और लोकमान्य तिलक, मानीन्द्र नाथ बनर्जी, सालिग्राम शुक्ला और मंगल पांडे की मूर्तियों की सफाई करते हैं। फिर वह शहर के अन्य स्थानों पर लगी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की सफाई के लिए जाते हैं।
निन्ही पांडेय को इस बात का दुःख है कि नाना राव पार्क का नाम ही जिस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया वहाँ उनकी कोई भी प्रतिमा नहीं है। उनकी याद में सिर्फ एक मंच बनाया गया था जिस पर स्थापित शिलालेख भी अब धुंधले होकर पत्थर के टुकड़े मात्र रह गए हैं। लेकिन अब वह उन शिलालेखों को ही पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
शहीदों की प्रतिमाओं के प्रति उनकी दीवानगी इस कदर है कि वह दिन भर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पैदल यात्रा करके ही अपना संकल्प पूरा करते रहते हैं।
उन्होंने शहीदों की मूर्तियों के आस-पास फेंकी गई गंदगी को हटाने और मूर्तियों को लोहे की जाली से घेरने के लिए “शहीद स्मारक सुरक्षा अभियान” भी शुरू किया है ताकि लोग मूर्ति क्षेत्र को न ही मूत्रालय के रूप में इस्तेमाल कर सकें और न ही वहाँ गंदगी फैला सके।
वह अपने जुटाये हुए संसाधनों से ही मूर्तियों की सफाई का काम भी करते हैं। निन्ही पांडेय बताते हैं कि कानपुर में शहीदों की दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओं की धुलाई और सफाई का काम करने के लिए उन्हें कहीं से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलती है। इसके लिए 2500 से लेकर 3000 रुपये प्रति माह का खर्चा हो जाता है। उनके पास कमाई का कोई स्रोत नहीं है। बस कुछ नेक और परोपकारी लोग इस काम को करने के लिए उनकी मदद कर देते हैं।
उनके इन प्रयासों को देखने के बाद नगर निगम ने उनको सहयोग देने का मन बनाया है और उनकी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।
Concerned over the growing incidences of child abuse the students at the Indian Institute of Technology (IIT-Kanpur) have developed a unique kit for the children to make them aware of the sexual abuse. The Institute has also got patent rights of the kit named as “Umbrella”.The Kit Umbrella which has informative material in English language has also been translated into Hindi and is named as “Kaka”. Efforts are afoot to make it in other languages also.
Several states including the National Commission for Protection of Child Rights has contacted the Institute for obtaining the kit said the patent officer at the Indian Patent Rights (IPR).
The institute is considering to provide the kit to all schools free of cost. Several schools and the Non Government Organizations (NGOs) have come forward to opt the kit.The kit was made for the children of three age groups including children up to eight years, from eight years to ten years and eleven years to thirteen years.
The kit has audio visual literature, playing cards, cartoons, fun games, videos and stories which aimed at telling the children about the “good touch” and “bad touch” by the people elder to them so that the child could know the intention of the person and he could tell his parents and teachers about the person showing affection to him.
The kit material would also guide the children as how and in what manner could they oppose a person with wrong intentions. The kit would guide the parents as how should they deal with the children in making them aware against the sexual abuses by anyone. The kit “Umbrella” has been developed by a team of five students including Apoorva Agarwal, Mitali Bhasin, Sachin, Sneha Parahi, Swayamsidh Pani grahi led by a professor Jhumki Sengupta.