सूरज के घर मे हो रहा है हवन
उठ रही लपटें फैल रहा गर्म गर्म लावा
तेज बुखार मे तप रहा पवन
पेड़ मांग रहे भगवान के डाकिया से बादलों की टोपियां
कुंओ के गले सूख गये इतने कि
जोर जोर उठने लगी
सन्नाटो की खांसियां
तालाबों के चेहरों पर पड़ी
गहरी गहरी झुर्रियों
सेहत छंट गयी अचानक कि जैसे
डायटिंग कर रही हों नदियां
रसिया ने धूप मे रख हंडिया में
उबालें आलू
आंगन मे आग पसरी
जलती है टिन
आ गये फिर गर्मी के दिन।