गाली…..

0
1351

Dr. Kamal Musaddi
कहीं आंकड़े पढ़े थे, कि हमारे देश में जितनी गालियां चलन में हैं, उनमें अस्सी प्रतिशत गालियां औरतों को लेकर दी जाती हैं। औरत के रिश्ते, औरत के स्वभाव, औरत के चाल चलन, औरत की देह ,औरत के अंग प्रत्यंग आदि को लेकर ही गालियां दी जाती हैं। दुनियां में जो सबसे गंदी, असरदार और महाक्रोध के समय या फिर किसी व्यक्ति को पतन से गर्व तक पंहुचा देने के लिए जो गाली दी जाती है । वह उसे नहीं उसकी मां को दी जाती है । बाकी कुछ बची हुई गालियां या तो जानवरों पर होती हैं या दलितों, कुचलों, कमजोरों, असहायों को लेकर दी जाती हैं ।

अब जब गालियां औरत को लेकर दी जाती हैं । माँ, बहन, बेटी को दी जाती हैं तो फिर किसी औरत के गाली देने पर इतना कोहराम क्यों ?
मैं ये नहीं कह रही कि पुरुष प्रतिस्पर्धा में स्त्रियां अपनी वाणी की कोमलता, सुन्दरता या मर्यादा छोड़ दे ।मगर ये भी कहूंगी की पुरुष अपनी जुबान से औरत को जलील करते हैं तो फिर कोई नाराज, आक्रोशित शोषित, पीड़ित या बदजुबान औरत अगर यही गालियां देने लगती है तो उसका सामाजिक बहिष्कार या उस पर हजार लांछन क्यों ?
मैं बॉलीवुड की एक नायिका का विडियो देख रही थी,जिसकी जुबान से वो सारे शब्द धारा प्रवाह निकल रहे थे जिन्हें पुरुष वर्ग प्रेम में ,क्रोध में,मजाक में या नसे में अक्कसर देने की आदत पाले रहते हैं । अगर उसके मुंह से गालियां निकलने पर लोग उसे असभ्य और असम्मान, गिरी हुई,नीच, चरित्रहीन जैसे संबोधन की टिप्पणी दे रहे थे। यद्यपि उसकी बदजुबानी मुझे भी खराब लग रही थी, मगर मुझे नजे ही उसपर क्रोध आ रहा था, न वितृष्णा हो रही थी। मुझे उस पर तरस आ रहा था और मैं सोच रही थी कि इस स्त्री ने आप के आस पास के रिश्तों से कितना शोषण, कितना अपमान ,कितनी कुंठा सही होगी कि अपने सही साबित करने के लिए वो इस भाषा का सहारा ले रही थी।
बरहाल इतना जरूर कहूंगी की समाज मे बच्चे हो या स्त्रियों को कैसी भाषा बोल रहे हैं,इसकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी उन पुरुषों की है जो बिना ये देखे की उनकी अभद्र शब्द किसी भी को अपमानित करके आक्रोशित कर रहे हैं । गाली देते रहते है।
हाँ जिस तरह प्रेम, प्रसंशा, आशीष जीवन को प्रभावित करते हैं, गालियां भी जीवन को प्रभावित करती हैं। अब ये हमें आपको देखना है कि कहीं गाली देकर, गाली सुनकर  हम जिंदगी को तो गली नहीं बना ले रहे हैं।