अकेले नही हो तुम
ये सहमे से पहाड़
मासूम बेलें मजबूत ताड़
सोये पाखी सहमी तितलियाँ
दहकते जंगल भटकती पगडंडियों
सनसनाती बर्फीली हवायें
आम आवाम की दुआएं
सब तुम्हारे साथ है
तुम्हारे करोड़ों पैर करोड़ों हाथ है
तुम तो मौत के साये में
जिन्दगी के खेल खेले हो
इस लिये ये मत समझना मेरे भाई
कि इस कठिन सफर मे तुम अकेले हो।
मन्दिरों की घन्टिया
मस्जिदों की अजान खास
गिरिजाघरों की प्रार्थनाएं
गुरुद्वारों की अरदास
सुबह के मंत्र शाम वन्दन
पूजा सजदा आरती हवन
आशीर्वाद मे उठे हाथ
सब है तुम्हारे साथ
तुम तो विष पीकर भी
अमरता के खेल खेले हो
इसलिये यह मत समझना
मेरे भाई
कि इस कठिन सफर में
तुम अकेले हो।
भाई के प्रणाम बहन की राखी
सूरा के पद कबीर की साखी
पिता का गमछा मा का आंचल
मीरा की वीणा गालिब की गजल
पत्नी का सिंदूर भाभी की चिकोटी
मुन्नी की किलकारी मुन्ने की लंगोटी
दादी का हौसला और
बाबा का उठा माथ
सब है तुम्हारे साथ
तुम तो रिश्तों की भीड़ मे भी
बकवास झेले हो
इस लिये ये मत समझना मेरे भाई
कि इस कठिन समय में
तुम अकेले हो।
जय हिंद।