ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन संपन्न

0
570
G P VARMA

रायपुर दिनांक 15 मार्च 2023 की शाम नयी उड़ान फाउंडेशन के द्वारा एक छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान बिज़नस अवार्ड आइकॉन ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2023 का आयोजन होटल सेलिब्रेशन में किया गया जहा फैशन शो एवं नेशनल ब्राइडल कम्पटीशन, सेमिनार एवं ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन किया गया l

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा जोया अफरोज एवं अदाकारा आयशा जुल्का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, इस कार्याक्रम का शुभारंभ रायपुर महापौर माननीय अजाज़ ढेबर द्वारा किया गया l

सभी प्रत्योगितयों में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया / ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट में पिहू निर्मलकर, रायपुर पहले, माही कोहिनूर, दुर्ग दूसरे तथा सिमरन नागे, रायपुर तीसरे पायदान पर रही/

ट्रांसजेंडर समुदाय के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गयी एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के विजेताओ के द्वारा उड़ान फाउंडेशन के चेयरपर्सन उषा जी एवं पूरी टीम का धन्यवाद किया l