NATURE WATCH

2
2435
Prachi Dwivedi
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व वन्यजीव एक्टिविस्ट जितेश पांडेय द्वारा हिमालय के क़दमों को चूमते उत्तराखण्ड के हरिद्वार में बसे राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का मनमोहक दृश्य!
जितेश पांडेय कहते हैं कि जंगल जितना खूबसूरत है उतना खतरनाक भी, राजा जी नेशनल पार्क ऐसा खूबसूरत जंगल, जो जन्नत से कम नही हैं ,पर इस जन्नत का बाहुबली; हाथी और उसका परिवार ही है।
चिला रेंज में घूमते हुए मुझे ये शानदार नजारा दिखा, हथिनी और बच्चो को देख के ह्रदय मानो गदगद हो उठा, तुरन्त कैमरे से इस दृश्य को कैद किया, हाथी को देखने का नजारा जितना रोचक होता है उतना खतरनाक भी, इस लिए हाथियों से उचित दूरी बना के ही फोटोग्राफी करनी चाहिए। मेरी जीप नजदीक होने पे एक हाथी ने चिंघाड़ के मुझे दूर रहने की चेतावनी दे डाली, वह तेज आवाज़ मुझे आज भी याद आती है जो मेरे लिए एक बहुत बड़ा सबक है, पलक झपकते ही हाथी आप के करीब होता है, अगर आप जरा भी पास पहुँचें तो हाथी के गुस्से का शिकार हो सकते है, जो आप के जीवन के लिए घातक हो सकता है, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के साथ साथ हमारा लक्ष्य यह भी हो कि हम वन और वन्यजीव संरक्षण के लिए आगे आए और अपना योगदान दे।

2 COMMENTS

    • बहुत बहुत धन्यवाद आपका आदरणीय सर…आप का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा बना रहे हम पे

Comments are closed.