चोर चोर मौसेरे भाई…

0
3363
Dr. Suresh Awasthi

शिक्षक ने
छात्र से पूछा,
‘चोर चोर मौसेरे भाई’
मुहावरे का अर्थ बताइये
छात्र बोला
सर ताजा ताजा उदाहरण है
गौर फरमाइए

अभी अभी हाल में
टैगोर व मुखर्जी के बंगाल में
एक चोर को बचाने के लिए
रास्ट्रीय दीदी
सिंहासन छोड़ कर
संविधान की टांग तोड़ कर
मैदान में उतर आई
घोटालों में फंसे
देश भर के भाइयों ने
नैतिकता से नाता तोड़ कर
लोकतंत्र की गर्दन मरोड़ कर
उनके समर्थन में
जिंदाबाद की आवाज लगाई
सर, इसे ही कहते हैं,
चोर चोर मौसरे भाई।

ये लोग
इससे भी आगे बढ़ कर
देश को अपनी जेबों में
धर सकते हैं
मुहावरा बदल कर
चोर ‘चोर सगे भाई बहन’ भी
कर सकते हैं।