Home Blog Page 32

CLE office shifted near Tannery cluster

0



G.P Varma

The Central Regional Office of the Council for Leather Exports (CLE) has shifted to Banthar in Unnao. This is viewed by the members of the CLE as a big achievement. They have been making efforts to get it shifted from the campus of the Harcourt Butler Technological University (HBTI) since long which was far from the tannery clusters.Inaugurating the new office of CLE its chairman Mukhtarul Amin said that the said objective of setting up of the office in Banthar was to render smooth services to the Council’s members as majority of the leather industries were located nearby the area. It was encouraging that the Central Region was at the third place in terms of its membership and exports’ strength after Southern and Northern Regional respectively and the Council was vigorously exploring new oversea markets for achieving export target of leather industry, he added.   He informed that CLE has been serving to its more than 730 member exporters in Kanpur, Unnao-cluster, Badohi, Varanasi, Lucknow, Bihar,Uttarakhand, Chattisgarh and Jharkhand. 

The annual exports of leather and leather products have touched Rs. 6500.00 crore from central region including leather, footwear, saddlery and harness, footwear components, leather goods, leather gloves and leather garments, he added.Since Kanpur is one of the single largest and potential cluster in the country for manufacturing saddlery and harness goods, the Government has granted Geographical Indications (GI) to it, Amin said.R. Selvam, Executive Director of CLE hailed the efforts of the chairman of CLE Mukhtarul Amin for the overall growth and development of the entire Indian leather industry. He stressed upon the need of innovation, aggressive marketing, design development, Research and Development and logistics management. R. K. Jalan, Former Chairman, CLE  said that Council’s activity should not be limited for exports promotion. It should also focus on domestic market as the demand for the leather goods has been increasing in the domestic market. 

A large number of leather exporters including R.K. Jalan (Former Chairman, CLE), Rakesh Suri,  Javed Iqbal (Regional Chairman, Central Region, CLE), Puran Dawar (Regional Chairman, Northern Region, CLE,), Ramesh Juneja (Regional Chairman, Eastern Region, CLE),  R. Selvam (Executive Director, CLE), Pallavi Dubey (Regional Director, CLE), COA Members from Central, Northern and Eastern Region, CLE and CRC Members were present on the occasion. The Council for Leather Exports (CLE) is the single largest and Apex trade promotion organization of the strong and rapidly growing Indian leather and leather products industry functioning under Union Ministry of Commerce and Industry. It committed to the overall development of Indian leather sector and in achieving higher export growth to enhance country’s share in global leather trade, he said.

Marginal Export Growth in November

1


G.P Varma

There has been marginal growth in exports during the month of November 2018 due to high based effect year-on-year basis, as exports grew by over 30% in November 2017 President Federation of Indian Export Organization (FIEO) Ganesh Kumar Gupta made these observations on the basis of export figures of November 2018.  However exports during the month was again close to USD 27 billion with a growth of 0.80 per cent even when the global trade is showing signs of receding trend said FIEO Chief.

High growth was mainly witnessed in Petroleum sector with Organic and Inorganic Chemicals, Plastic and Linoleum, RMG of all textiles, Drugs and Pharmaceuticals and Electronic goods also showing signs of revival.  All major labour-intensive sectors of exports like Gems and Jewellery, Engineering, Leather and Leather products, Man-made yarns, fabrics,made-ups, Handloom products, commodities including most Agri products are now in negative territory said President FIEO, Mr Ganesh Kumar Gupta .
15 out of 30 major product groups, as against 22 out of 30 in the previous month, were still in positive territory during November, 2018. However on the imports front, the growth in November, 2018 was on a lower side this time around showing a growth of just 4.31 percent, which is the lowest in recent times. The declining trend of crude oil prices and appreciating rupee may  provide some respite on this front.


What is required is urgent and immediate support including augmenting the flow of credit and better fiscal support, including interest subvention for exports sector, said Gupta.  President FIEO exuded confidence that despite increasing protectionism, exporters have managed to do well in the past and with the timely support of the government will now also be able to take exports to a higher trajectory.

था, थे, थी

0


डॉ सुजाता वर्मा

था, थे, थी। यह तीन अक्षर ही हमें प्रिय हैं। यह हमें भूत की ओर ले जाते हैं। हमारे पूर्वजों से हमारा सानिध्य कराते हैं। उनकी यशोकीर्ति के बारे में बताते हैं। हमारी असफलताओं पर हमें ग्लानि से बचाते हैं। हर हाल में हमें संतोष का पाठ पढ़ाते हैं। हमें सिर उठाकर जीना सिखाते हैं।  हम थे। हमारे पुरखे थे। हम कुछ नहीं तो क्या? इस भाव की कल्पना मात्र ही हमें तनावमुक्त कर देती है। यही नहीं, हम क्या होंगे? इसको भी सोचने की ज़रुरत से हम मुक्त हो जाते हैं। क्योंकि कभी तो हम थे। कहते हैं आगे बढ़ने वाले पैर को पीछे वाले पैर का सहारा चाहिए होता है, नहीं तो गति नहीं बन पाती। हर चलने वाला पीछे के पैर को जब जमा लेता है तब अगला पैर उठाता है। भूत से वर्तमान और वर्तमान से भविष्य में यात्रा करने के लिए भूत में पैर ज़माना आवश्यक है। लेकिन यदि वह आवश्यकता से अधिक जम जाए तो गति अवरुद्ध हो जाती है। बात व्यक्ति की हो या राष्ट्र की, दोनों के संबंध में यह सिद्धांत लागू होता है। जहां भूत का द्योतक था, थे, थी हैं, वही वर्तमान का प्रतिनिधि ‘है’ और भविष्य का द्योतक है ‘होगा’। हम एक व्यक्ति और राष्ट्र के रूप में था, थे, थी के आगे ‘है’ या ‘होंगे’ का राग सुन पाने में स्वयं को असमर्थ न बनाए।‘था’, ‘थे’, ‘थी’ का विशद ज्ञान हमारे ‘हैं’ और ‘होंगे’ पर हावी न हो तो बेहतर है। अन्यथा हम प्रगतिमार्ग पर गतिहीन सिद्ध होने लगेंगे।जहाँ हमारी गति है वहाँ हम ‘था, थे, थी’ के प्रभाव से मुक्त हैं।

फैशन परस्ती और सभी प्रकार की उच्छंखलताओं के सन्दर्भ में हम ‘था, थे, थी’ के विचारों को नजरअंदाज कर देते हैं। वहाँ हमारी प्रगति अच्छी है। अन्य क्षेत्रों में हम ‘था, थे, थी’ के ही ग़ुलाम हैं। उन क्षेत्रों में हमारी प्रगति नगण्य है। सफलता और प्रगति ‘था, थे, थी’ की नहीं ‘है’ और ‘होगा’ की मोहताज़ है। वर्तमान टटोले, भविष्य रचेंगे। भूत के सागर में गोते लगाने से सिर्फ इतिहास बनेगा। दुनिया इतिहास बनना नहीं चाहती। वह चाँद सितारों का सपना देख रही है। चाँद और दूसरे ग्रहों पर जाने का सपना देखने वाली दुनिया अनुभवों पर नहीं सपनों पर थिरकती है। उसके लिए इतिहास निरर्थक है। वह उसे भुलाती जा रही है। यही कारण है कि दुनिया के लोग तनाव में जी रहे हैं। द्वन्द में टूट रहे हैं। इतिहास से सबक लेकर आगे बढ़ा जाये। इतिहास में अनुभव छिपा है। अनुभव भावी ज्ञान का झरोखा है। लेकिन मात्र झरोखे से झांकते रहना प्रगति मार्ग प्रशस्त नहीं करेगा। झरोखे से दूर व्योम को देखें। आगे बढ़े। यही प्रगति के लिए आवश्यक है। श्रेयस्कर भी।

(लेखिका की पुस्तक ‘एक कबीर और’ के साभार से)

पापिकोंडा नेशनल पार्क- प्रकृति का अप्रतिम सौंदर्य

3
Dr. Rakesh Kumar Singh
हमारे देश के समुद्र तट; प्राकृतिक सौंदर्य की मनमोहक छटा बिखेरते हैं। किताबों, कहानियों और पर्यटन विज्ञापनों में भारत के पश्चिमी घाटों का विवरण मिल जाता है, परंतु पूर्वी घाटों का अप्रतिम सौंदर्य, शांति और आकर्षण अद्वितीय है, जिसका वर्णन आदिकाल से रामायण व अन्य ग्रंथों में मिलता है। इस वर्ष मार्च माह में बटरफ्लाई मीट में आंध्र प्रदेश राज्य के पापिकोंडा हिल्स के आंचल में बसे पापिकोंडा नेशनल पार्क जाने का अवसर मिला। नई जगह जाने के रोमांच के साथ हम भी अधीरता से अपने विमान के राजमुंद्री एयरपोर्ट पर उतरने की प्रतीक्षा कर रहे थे। राजमुंद्री एयरपोर्ट पर उतरते समय ही प्राकृतिक दृश्यों ने हमें एहसास करवा दिया की यह यात्रा कितनी रोमांचक व अविस्मर्णीय होने वाली है। राजमुंद्री एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से पापीकोंडा नेशनल पार्क लगभग दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। प्राकृतिक सौंदर्य व पानी की बहती कल-कल धाराओं के बीच बसे इको हट्स प्रकृति की गोद में कुछ दिन शांति पूर्वक बिताने के लिए उपयुक्त हैं। नवविवाहित युगलों के लिए यह स्थान कश्मीर के गुलमर्ग से भी अधिक आकर्षक है। जहां मेरदुमलाई में बहती नदी के आसपास बने इको हट्स आपको उचित टैरिफ में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। यह स्थान महानगरों के कोलाहल से दूर सुकून भरी जगह है। राजमुंद्री रेलवे स्टेशन, हावड़ा चेन्नई मुख्य मार्ग पर स्थित दक्षिण मध्य रेलवे का प्रमुख स्टेशन है। यहां से देश के सभी मुख्य नगरों के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं। दिल्ली से यहां पहुंचने में लगभग 30 घंटे लगते हैं। विशाखापट्टनम नगर से मात्र 200 किलोमीटर की दूरी पर होने से यहां, विशाखापट्टनम एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से 3 – 4 घंटे की यात्रा करके पहुंचा जा सकता है। मान्यता है कि रामायण में वर्णित किष्किंधा पर्वत यहीं हैं। महान सम्राट सुग्रीव तथा बाली का साम्राज्य इन्हीं पर्वतों पर फैला था। आज यह पर्वत कोया व कोंडारेड्डी ट्राइब्स का मूल निवास हैं। पापिकोंडा के मेरदुमल्लई में स्थित जंगल स्टार कैंप साइट, तीन तरफ वलमुरु नदी से घिरे गहरे तथा अनछुए जंगल में रहने के लिए अद्भुत स्थान है। यहां से बाली व सुग्रीव का युद्ध स्थल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। किवदंती है कि यहां चारों तरफ घने जंगलों से घिरा खुला ग्रासलैंड ही रामायण में वर्णित बाली और सुग्रीव के संग्राम का मैदान है।
पापिकोंडा नेशनल पार्क, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में लगभग 1000 वर्ग किलोमीटर में फैला विस्तृत घना व अनंवेषित जंगल है। इसका विस्तार मुख्यतः वेस्ट गोदावरी, ईस्ट गोदावरी तथा खम्मम जिलों में है। पार्क में वैसे तो सभी जगह पानी के सोते व पिकनिक मनाते सैलानी दिख जाते हैं, परंतु पानी का मुख्य स्रोत जंगल के बीच बहती गोदावरी नदी है, गोदावरी नदी इस पार्क की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। कहीं कहीं यह गहराई में बल खाती चांदी की धारा सी प्रतीत होती है। गोदावरी के किनारे विभिन्न प्रकार के पक्षी व तितलियां बहुतायत में पाई जाती हैं। यह स्थान मुख्य रूप से जंगली भैंसों के प्राकृतिक आवास के लिए प्रसिद्ध है, परंतु यहां तेंदुए, बाघ, गौर, चौसिंघा, चीतल, सांभर, देसी भालू, लकड़बग्घा, जंगली कुत्ते एवं सबसे छोटे हिरण माउस डियर तथा सबसे बड़ा विषैला सांप किंग कोबरा वन्यजीव प्रेमियों तथा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों को बरबस आकर्षित करते हैं। यहां आने का उचित समय माह अक्टूबर से मई है। पापिकोंडा नेशनल पार्क के पास कई ऐसी जगह हैं जहां आप कुछ घंटे की यात्रा से पहुंच सकते हैं। इनमें से प्रमुख कोरिंगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है जो काकीनाडा जिले में स्थित है। कोरिंगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की यात्रा हम अगले अंक में करेंगे तब तक आप बाली-सुग्रीव की इस पवित्र भूमि किष्किंधा की प्राकृतिक अनुपम छटा में कुछ सुकून भरे पल बिताइए। (लेखक, कानपुर प्राणी उद्यान के प्रमुख पशु चिकित्साधिकारी हैं।)

आसन और योगाभ्यास

2
Dr. S.L. Yadav
मंडूकासन दो शब्द से मिलकर बना है। मंडूक जिसका अर्थ होता है “मेंढक” एवं आसन का मतलब होता है “बनावट”। इस आसन के करते समय शरीर मेंढक के आकर जैसा प्रतीत होता है इसलिये इसको मंडूकासन के नाम से जाना जाता है। यह आसन उदर से संबंधित विभिन्य रोगों के समाधान के लिए सबसे अच्छा आसन है। मंडूकासन की बिधि- सबसे पहले आप वज्रासन में बैठ जाएं। आप मुठ्ठी बंद करके नाभि पर रखे ,मुठ्ठी जमीन की तरफ रहे फिर सांस छोड़ते हुए आगे झुकें, छाती को इस प्रकार नीचे लाएं कि वह जांघों पर टिकी रहे। आप इस तरह से आगे झुकें कि नाभि पर ज्यादा से ज्यादा दबाव आए। सिर और गर्दन उठाए रखें, दृष्टि सामने रखें।धीरे धीरे सांस लें और धीरे धीरे सांस छोड़े। यथासंभव इस स्थिति को बनाये रखें अथवा 1 मिनट से 2 मिनट रोककर फिर सांस लेते हुए अपनी सामान्य अवस्था में आएं और आराम करें।यह एक चक्र हुआ।आप शुरुआत में इसे दो से तीन बार कर सकते हैं। बाद में एक बार में ज्यादा वक्त बिताने का प्रयास करें। मंडूकासन के लाभ- • शरीर को गर्मी प्रदान करता है। • ब्लड सुगर को नियंत्रित करने का सबसे अच्छा आसन है। • डायबिटीज जैसी समस्याओं को दूर करने का सबसे अच्छा आसन है। • बढ़ें हुए पेट को कम करता है। यह पेट में अच्छा खासा दबाव डालता है। इस आसन को ज़्यादा समय तक बनाये रखने से पेट की चर्बी गलाने में मदद मिलती है। • पेट से संबंधित रोगों के लिए यह अति उत्तम योगाभ्यास है। • इस आसन का सही अभ्यास करने से पैंक्रियास से इन्सुलिन के स्राव में मदद मिलती है जिससे डायबिटीज या मधुमेह को बहुत हद तक कम किया जा सकता है।अगर आप कब्ज एवं अपच से छुटकारा चाहते हैं तो मंडूकासन का अभ्यास जरूर करें। इस योगाभ्यास से एंजाइम एवं हॉर्मोन का ठीक तरह से स्राव होने लगता है जो भोजन को पचाने में मदद करता है और कब्ज एवं अपच जैसी परेशानियों से आपको निजात दिलाता है।हमारे पेट में तरह तरह के टॉक्सिन्स एवं जहरीली गैसें होते हैं। इस आसन के अभ्यास से आप अपने उदर से जहरीले गैस को आसानी से निकाल सकते हैं। मंडूकासन में सावधानियाँ- • मंडूकासन करते समय आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना चाहिए जो निम्नलिखित है- • अगर आपको पीठ में दर्द हो तो इस आसन को करने से परहेज करना चाहिए। • अति अम्लता वालों को यह आसन नहीं करना चाहिए। • पेट का ऑपरेशन हुआ हो तो इस आसन को न करें।• नाभि की समस्या होने पर भी इस को न करें। • आसन खाली पेट एवम् किसी समतल जमीन पर चटाई (योग मैट) बिछाकर करना चाहिए।• आसन हमेशा योग विशेषज्ञ की देख-रेख में ही करना चाहिए। (लेखक;  प्राकृतिक चिकित्सा एवम् योग केन्द्र,आईआईटी कानपुर के मुख्य चिकित्सक हैं।)

तेंदुए से खतरनाक मुठभेड़

1
Jetesh Pandey
अप्रैल 2016 की बात है, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी आर के सिंह ने बताया कि मेरठ जिले के कैंट एरिया में एक तेंदुआ आ गया है और उसे पकड़ने के लिए जाना है। तुम भी उस टीम में चयनित किये गए हो। उस वक़्त प्राणी उद्यान में होने के कारण मेरा पास इतना वक़्त नही था कि घर जा कर अपनी कुछ तैयारी कर पाता। तेन्दुए को पकड़ना अपने आप मे एक बहुत बड़ी चुनौती थी। वक़्त कम था, तुरन्त मेरठ निकलना था।रेस्क्यू से जुड़े सभी तकनीकी समान को जांच- परख के रख कर हम लोग मेरठ के लिए रवाना हुए। टीम में सिंह साहब , मैं और कीपर विनोद थे।कानपुर से करीब पांच सौ किलोमीटर की दूरी होने की वजह से यथास्थान पर पहुँचने के लिए वक़्त ज्यादा लग रहा था। मन मे कई तरह के सवाल थे कि वहाँ पर क्या स्थिति होगी ? मोबाइल के माध्यम से हम मेरठ के वन अधिकारियों से जुड़े थे और पल पल की जानकारी ले रहे थे ।उस वक़्त ये पता था कि तेंदुआ छुपा हुआ है और लोग भी बहुत बड़ी संख्या में वहाँ हैं। रास्ते मे सिंह साहब ने हम लोगो को बताया की कैसे क्या करना होगा। वहाँ पर किन किन चीजो को हमें ध्यान में रखना है। उन्हें कई वर्षों का तजरुबा था, और बहुत से रेस्क़ुय ऑपरेशन का अनुभव था। उनकी एक एक बात अपने जहन में उतार ली।काफी दूरी होने की वजह से हम लोग सुबह के वक़्त उस क्षेत्र में पहुँचे जहाँ पर तेंदुआ था। उस जगह को आर्मी वालो ने घेर रखा था और कुछ दूरी पर भीड़ से लोगों की आवाज़ें आ रही थी। ‘बस पकड़ लीजिए तेंदुए को जल्दी से। मेरठ के वन अधिकारियो ने बताया कि तेंदुआ किस जगह पे छुपा हुआ है, बहुत सतर्कता हमने उस जगह को जांचा और परखा। सामने की तरफ़ जाल और अंदर बहुत सा सामान किन्तु अंधेरा होने कि वजह से तेंदुए का पता नही चल पा रहा था, पर डॉ साहब की हिम्मत से हमे भी हौसला मिल रहा था। दोबारा हम लोगो ने अंदर का कुछ सामान बाहर निकलवाना शुरू किया। विनोद, लोहे के एक गोलनुमा जाल के सहारे अंदर गए। वो भी सतर्कता से देख रहे थे और हम दोनों दूसरी तरफ से टार्च जला के देख रहे थे। जमीन में लेट के जैसे ही हमने टार्च जलाई तो रोशनी से; छुपे हुए तेंदुए की पूंछ नजर आयी। उसी वक़्त शुरू हो गया ‘ऑपरेशन तेंदुआ’। तुंरन्त विनोद को बाहर निकाला। जैसे ही सामान को इधर उधर किया, एक भयानक आवाज और बिजली की रफ्तार से एक शातिर शिकारी जाल की ओर लपका और दिखा दिया की हाँ, मैं हूँ तेन्दुआ। लोगों की भीड़, पुलिस प्रशासन, आर्मी, सब अपने अपने कार्य में मुस्तैद थे। मीडिया भी एक एक नजारा कवर करने में लगा था। सिंह साहब और मैं बस तेंदुए पर नजर रखे हुए थे, डॉ साहब तेंदुए पे ‘डॉट’ मार ही रहे थे कि अचानक तेंदुआ आया और जोर से पंजा मारा। हम तो पीछे हट गए पर डॉ साहब के हाथ से खून बहना शुरू हो गया। कुछ देर के लिए ऑपरेशन रोक दिया गया। डॉ साहब के हाथों में पट्टी बांध दी गयी। कुछ देर बाद हम लोगो ने फिर से तेंदुए को निशाना लगाया। तेंदुए की भागदौड़ में हम लोग कई बार गिरे भी, पर हिम्मत न हार कर आखिरकार उसे बेहोश कर ही दिया और सुरक्षित पकड़ लिया। …उसी दिन देर रात तक हम लोग उस तेंदुए को कानपुर प्राणी उद्यान ले आये। जब भी अवसर मिलता उसे देख लेते। उस तेंदुए की गुर्राहट आज भी वही पल याद दिला देती। तेंदुएं बहुत शानदार वन्यजीव है, अक़्सर गांव व शहर में तेंदुए आ जाते है। उस से दूरी बनाएँ तथा वन विभाग को सूचित कर दे। उसे स्वयं पकड़ने या मारने का प्रयास न करें। (लेखक, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व वन्यजीव एक्टिविस्ट हैं।)

ज़िंदगी जीने की कला

0
Dr. Kamal Musaddi
गाड़ी ने जैसे ही गेट से भीतर प्रवेश किया, आँखें जहाँ तक देख पा रही थी बस ऐसा लग रहा था कोई तिलस्मी दुनिया में आ गयी हूँ। हरी कोमल घास, फूलों से लदे पौधे, पेड़ और दूर दूर तक पीली सरसों के खेत। गाड़ी से उतर कर के तो जैसे कोई अदृश्य शक्ति पैरों में आ गयी जो बस खींचती जा रही थी। कभी पेड़ों के झुरमुट में कभी बांस की बनी मचान पर, कभी गेरू पुते कुएं की जगत पर।
थोड़ी देर तो बिना ये सोचे कि ‘कोई क्या सोचेगा’,  मैं खेत के बीच खड़े ‘बिजूका’ से बतियाती रही। कभी नीम के पेड़ पर लगे झूले पर बैठी, तो कभी बेंत की कुर्सियों पर । लग रहा था इस सारे मनोरम दृश्य को पी जाऊँ। पानी के रिसाव और बहाव के लिए जो झरना नुमा नल लगाए गए थे उनसे रिसते पानी की आवाज़ मधुर संगीत सी लग रही थी। तीस वर्षों की सेवा के बाद जो वृक्ष अपने पूरे यौवन पर थे उनके तने से निकली शाखाओं ने भी तने के मुकाबले मोटाई लेकर तने को एक समतल आधार दे दिया था, जहाँ आराम से बैठा जा सकता था। अरहर, गेंहू, सरसों, आलू, मूंगफली, प्याज और न जाने क्या क्या। नीम, जामुन, आम, शीशम, सागौन, नींबू, पपीता  इतना सब एक साथ देखकर मन आनंद से भरा था। तिस पर विशुद्ध भारतीय संगीत के गायक,  देशी वाद्यों के साथ। एक बहुत प्राकृतिक और पवित्र वातावरण था वहाँ का।दरअसल शहर के जाने माने परिवार के फार्म हाउस पर था , ‘कुछ विशेष मित्रों का समागम’ । फार्म हाउस पर कुछ कमरे भी थे साथ में जीवन जीने की हर आधुनिक सुविधा। आसपास न कोलाहल न प्रदूषण। बस चिड़ियाँ, तितलियाँ और मोर। फिर शुरू हुआ खाने पीने का सिलसिला ‘केन की बनी कुर्सी मेजों पर’ । खेत की उगी हुई मूंगफली, भुनी हुई शकरकंद, पपीता, केला, शुद्ध ताज़ी चीज़ें खाकर जो आनंद आया , “अभिभूत थी मैं”, “ आनंदित थे सब” वहाँ उपस्थित नब्बे प्रतिशत सीनियर सिटीजन थे। एक शिक्षाविद् परिवार की बेटी के जन्मदिन पर उपस्थित थे। कई तो अस्सी की उम्र पार कर चुके थे। स्वयं मेजबान सत्तर पार कर चुके थे। मगर सबका उत्साह देखते ही बनता था। फार्म हाउस के मालिक पुलिस महकमे में डी जी पी रह चुके थे। बड़ी फुर्ती से चल चलकर सबको कभी पेड़ो की उम्र बताते कभी खेतों की उपज तो कभी मचान का उपयोग। मैंने सब कुछ देखा, खाया, पिया, गाना गाया, झूला झूला और सोच रही थी कि पैसा कमाने की कला तो जीवन यापन के लिए अपने अपने स्तर पर सभी सीख जाते हैं किंतु पैसा खर्च करने की कला वो भी इस तरह, कि जो बहुतों के सुख और आनंद का साधन बने,  विरलों को ही आती है।फार्म हाउस के मालिक ने जब एक छोटे से पौधे को दिखाते हुए कहा कि, “ इसे लगाने में मैं थोड़ा लेट हो गया, ये इमली का पौधा है और ये तीस साल बाद फल देता है” तो मैं उनका चेहरा देख रही थी कि पचहत्तर की उम्र में भी उस पौधे के फल को न खा पा सकने की संभावित निराशा के साथ प्रकृति के सत्य की स्वीकारोक्ति उनके चेहरे पर झलक रही थी।मैंने मन ही मन उन्हें सैल्यूट किया। मेरी साँसों से स्वर फूट रहे थे अहा जीवन, वाह जीवन वास्तव में यही है जीवन जीने की कला। क्यों? “है न ज़िंदगी”

Is your child developing appropriate speech and language?

3


Dr. Priyanka Mishra
Speech and language skills are at the root of your child’s cognitive and social emotional development. Research overwhelmingly supports the connection of speech and language to reading and math success and it also shows that social and emotional skills can be traced directly to language skills. Children need words to develop appropriate strategies for conflict resolution and to read social cues of others. Their emotional strength and resilience develop from the success they have understanding others and communicating their needs.So how does speech and language develop?From 12-24 months the eruption of new vocabulary is an exciting daily occurrence. Typically, by two, children have 200 words. Those 200 words explode in typical three years old to an understanding of 2-3000 words and the ability to use 1000 words. It’s an incredible accomplishment!! (And just a start on more than 80000 words needed to be college ready).Parents can individually “scaffold” the acquisition of new words with affectionate one on one attention to what the child knows and what the child can acquire next. They can be there to track and nurture new words and new sentence structures as they emerge and to consciously enrich a child’s developing skills in a multitude of contexts.   When should you see a speech language pathologist?Language delays include problems understanding what is heard or read (receptive language delays) or problems putting words together to form meaning (expressive language delay). Some children have both speech and language delays.If your child does not reach developmental milestones on schedule, it does not mean necessarily mean there is a problem. But he/she needs to be evaluated by a health professional.Red flags for speech and language delay include:


• No babbling by 9 months

.• No first word by 15 months

.• No consistent word by 18 months

.• Slowed or stagnant speech development.

• Problems understanding your child’s speech by 24 months of age; strangers having problem understanding your child’s speech by 36 months of age.

• Not showing any interest in communication.Also, talk to your health professional anytime you or other caregiver has concerns about your child’s speech and language development or other problem that affects your child’s speech or understanding of speech such as 

• Excessive drooling

• Problems in sucking, chewing or swallowing

• Problems in control and coordination of lips tongue and jaw.

• Stuttering that causes a child embarrassment, frustration or difficulty with peers.

• Poor memory skills by the time your child reaches kindergarten age (5-6 yrs). He or she may have difficulty learning colours, numbers, shapes or the alphabet.Other red flags include-

• Failure to respond normally, such as not responding when spoken to. This may include signs that the child does not hear well such as reacting to loud noises.

• A sudden loss of speech and language skills. Loss of abilities at any age should be addressed immediately.

• Not speaking clearly or well by age 3.Remember, in order to maximize the benefits of any speech and language intervention, it should be started as early as possible without losing any of the precious early five years of the child. 

(Writer is a Consultant Audiologist and Speech Language Pathologist)

NATURE WATCH

2
Prachi Dwivedi
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व वन्यजीव एक्टिविस्ट जितेश पांडेय द्वारा हिमालय के क़दमों को चूमते उत्तराखण्ड के हरिद्वार में बसे राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का मनमोहक दृश्य!
जितेश पांडेय कहते हैं कि जंगल जितना खूबसूरत है उतना खतरनाक भी, राजा जी नेशनल पार्क ऐसा खूबसूरत जंगल, जो जन्नत से कम नही हैं ,पर इस जन्नत का बाहुबली; हाथी और उसका परिवार ही है।
चिला रेंज में घूमते हुए मुझे ये शानदार नजारा दिखा, हथिनी और बच्चो को देख के ह्रदय मानो गदगद हो उठा, तुरन्त कैमरे से इस दृश्य को कैद किया, हाथी को देखने का नजारा जितना रोचक होता है उतना खतरनाक भी, इस लिए हाथियों से उचित दूरी बना के ही फोटोग्राफी करनी चाहिए। मेरी जीप नजदीक होने पे एक हाथी ने चिंघाड़ के मुझे दूर रहने की चेतावनी दे डाली, वह तेज आवाज़ मुझे आज भी याद आती है जो मेरे लिए एक बहुत बड़ा सबक है, पलक झपकते ही हाथी आप के करीब होता है, अगर आप जरा भी पास पहुँचें तो हाथी के गुस्से का शिकार हो सकते है, जो आप के जीवन के लिए घातक हो सकता है, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के साथ साथ हमारा लक्ष्य यह भी हो कि हम वन और वन्यजीव संरक्षण के लिए आगे आए और अपना योगदान दे।

Pollution Changing Cloud Formation and Rains Pattern

2
G.P Varma
The higher rate of pollution in the air has drastically affected the cloud formation and the rain pattern in the country according to a study by a noted environmental scientist at the Indian Institute of Technology (IIT-K) Professor Sacchidanand Tripathi.
The observations are based on the sixteen years data based research, jointly conducted by a team of four environmental scientists led by professor Sacchidanand Tripathi (Department of Civil Engineering and Centre for Environmental Science and Engineering IIT-K).
The scientists included in the research studies were Chandan Sarangi (Pacific Northwest National Laboratory Richland USA), P. Kanawade ( Centre for Earth, Ocean and Atmospheric Sciences, University of Hyderabad), Abin Thomas and Dilip Ganguly( Centre for Atmospheric Sciences IIT-Delhi),
Professor Tripthi said during the study on “Aerosol-induced intensification of cooling effect of clouds during Indian Summer Monsoon” it was observed that enhanced aerosol concentration were responsible for macro and microphysical properties of the cloud.
The research related paper has been accepted by the prestigious International Journal “Nature Communications” for publication.
Professor Tripathi said, “The long term satellite data (2002-2016) provided evidence of aerosol induced cloud invigoration effect (ALve) during the summer monsoon. The ALve led to enhance formation of thicker stratiform (anvil clouds) at higher altitudes, while in normal course anvil cloud is smaller.”
This change in the structure of the cloud has changed the character of the monsoon and the nature of rains. Due to this change often the rains occur suddenly in intensified manner and for a short spell of time and caused flash floods in the areas.
Besides, rains also occur in places which never had it earlier. As a consequence of the changes nights are getting warmer and the day’s temperature was on rise .
The report is a warning against the growing air pollution. If it was not contained, it would have serious and damaging effects in the climatic cycle and the condition of the country, Professor Tripathi said.

Recent Posts